पटना: बिहार में उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. महागठबंधन में टूट की खबरों के बीच आरजेडी ने अपना चौथा प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. दरौंदा से उमेश सिंह को प्रार्टी ने सिंबल दे दिया है. इसके साथ ही आरजेडी अपने चारों उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
उपचुनाव: RJD ने की चौथे प्रत्याशी की घोषणा, दरौंदा से उमेश सिंह को दिया सिंबल - rjd by election ticket
आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि जमीनी हकीकत को देखते हुए बीजेपी को हराना है. इसके लिए एनडीए को टक्कर देने वाले कैंडिडेट को टिकट दिया गया है.
'कांग्रेस में हैं अनुभवी नेता'
आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि जमीनी हकीकत को देखते हुए बीजेपी को हराना है. इसके लिए एनडीए को टक्कर देने वाले कैंडिडेट को टिकट दिया गया है. कांग्रेस के साथ में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में काफी अनुभवी नेता रह चुके हैं. उम्मीद करता हूं कि महागठबंध से कांग्रेस अलग नहीं होगी.
चार सीटों पर चुनाव लडे़गी पार्टी- आरजेडी
बता दें कि इसके पहले नाथ नगर, बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में आरजेडी अपने प्रत्याशियों को सिंबल दे चुकी है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी.