पटना:बोचहां उपचुनाव परिणाम (Bochaha By Election Results) से राष्ट्रीय जनता दल में जश्न का माहौल है. आरजेडी महासचिव श्याम रजक (RJD General Secretary Shyam Rajak) ने कहा कि जनता ने हमलोगों पर भरोसा किया है. यही वजह है कि बोचहां में आरजेडी कैंडिडेट अमर पासवान की 36763 मतों से बड़ी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि इस सीट पर जीत के लिए एनडीए की तरफ से पूरी फौज उतार दी गई थी लेकिन जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया था.
ये भी पढ़ें:बोचहां में प्रचंड जीत पर जगदानंद बोले- 'जनता ने तेजस्वी को स्वीकारा, नीतीश सच के साथ नहीं रहते'
सूबे में बदलाव की आहट: आरजेडी महासचिव श्याम रजक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों में बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी है. केंद्र और बिहार की सरकार के कामकाज से लोग खुश नहीं है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन ये सरकार सिर्फ दावे करती रहती है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बोचहां में आर्थिक, सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोरशोर से उठाया, जिसका नतीजा आज सामने है. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में सूबे में जरूर बड़ा बदलाव आएगा.
बोचहां में आरजेडी ने लहराया परचम: उपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी आरजेडी के बीच सीधा मुकाबला था. वीआईपी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी थी. लेकिन बोचहां की जनता ने मुसाफिर पासवान के पुत्र और राजद उम्मीदवार अमर पासवान को विधायक चुना. उपचुनाव में दो छोटे दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शीर्ष नेताओं को मुश्किल में डाल दिया. जदयू के चलते जहां चिराग पासवान को एनडीए छोड़ना पड़ा वहीं भाजपा के चलते मुकेश सहनी को एनडीए छोड़ना पड़ा. उपचुनाव में दोनों दलों ने पैंतरा बदला और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सीट गंवानी पड़ी. अमर पासवान को मिले 82562 वोट, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45909 वोट और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले हैं.
एनडीए को झटका: बोचहां विधानसभा सीट को लेकर एनडीए में बवंडर खड़ा हुआ और अब नतीजे भी सामने आ गए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कलह की वजह से सीट राजद के खेमे में चली गई. बड़े मतों के अंतर से एनडीए को हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल भाजपा और वीआईपी बोचहां सीट को लेकर उलझ गई. जिद में मुकेश सहनी को जहां मंत्री पद गंवाना पड़ा, वहीं एनडीए को सीटिंग सीट से हाथ धोना पड़ा. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बोचहां उपचुनाव के नतीजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं के लिए खतरे की घंटी है. बड़े मतों के अंतर से मिली शिकस्त ने भाजपा नेताओं के चेहरे पर शिकन ला दी है.
ये भी पढ़ें: बोचहां उपचुनाव में अजेय बढ़त पर बोली RJD- 'तेजस्वी के A टू Z वाले बयान पर जनता की मुहर'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP