बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: RJD ने आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की नई कमेटी का किया गठन, कई नए चेहरे शामिल - राजद कमेटी गठन

पटना में राजद ने नई आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ कमेटी का गठन किया है. आनन्द कुमार भगत, राज गौरव, ई. आषुतोष कुमार को प्रवक्ता बनाया गया है.

RJD formed new committee
RJD formed new committee

By

Published : Apr 11, 2021, 6:46 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के बीच राजदने आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की नई कमेटी का ऐलान कर दिया है. इस कमेटी में कई नए चेहरे को शामिल किये गये हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने नई प्रदेश कमिटी का अनुमोदन किया है. जिसमें कई नए चेहरों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें:मधुबनी नरसंहार पर महागठबंधन का बंद, जगह-जगह आगजनी, हत्यारों को फांसी देने की मांग

"प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी. के. चैधरी को फिर से वही जिम्मेदारी दी गयी है. इसके साथ ही नई कमिटी में 9 उपाध्यक्ष, 1 प्रधान महासचिव, 9 महासचिव, 22 सचिव और 3 प्रवक्ता बनाये गये हैं. विजय पासवान, सुभाष निराला, राजाराम यादव, ज्ञान शंकर ज्ञानु, उदय उज्जवल यादव, शैलेन्द्र सिंह, आनन्द कुमार भगत, रंजन कुमार राम और सुशील मिततल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. जबकि आनन्द कुमार भगत, राज गौरव, ई. आषुतोष कुमार को प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा राजद नेता मनोज कुमार पाल, राजगौरव, कुमार सुन्दरम पोद्दार, अभिषेक रंजन मिश्र, प्रिंस यादव, मो. शहजाद, ललन साह, हरेष यादव और विशाल कुमार गुप्ता को पार्टी ने महासचिव बनाया है. ई. नितिन कुमार यादव को प्रधान महासचिव मनोनीत किया गया है"- चित्तरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

ये भी पढ़ें:दागियों पर फिर सियासत: विपक्ष ने सरकार से पूछा- हमारे दाग गंदे तो आपके दाग अच्छे कैसे?

सचिव की सौंपी जिम्मेदारी
रूबी गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा, मो. लाल बाबू राईन, राव मनीष यादव, अमित अधिकारी, ललन साह, मो. सत्तार अली, डाॅ. दीपक कुमार, श्रीकांत गुप्ता, भरत राम, मो. असरफ अली अंजूम, अनिल कुमार गुप्ता, ओम नारायण राय, डाॅ. रविकांत कुमार सिंह, देवेन्द्र राय, राजेश कुमार, मनीष कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, ई. धमेन्द्र यादव, राकेश सिंह पटेल, पंकज कुमार, सुजीत कुमार को पार्टी ने सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है. राजद का दावा है कि इस नई कमेटी के माध्यम से पार्टी प्रदेश में और मजबूत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details