बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के बाद RJD कार्यकर्ताओं पर नजर रखने के लिए बनाई गई कमेटी - कार्यकर्ताओं पर नजर रखने के लिए बनाई गई कमेटी

आरजेडी ने कार्यकर्ताओं पर नजर रखने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं को आतिशबाजी या हुड़दंगई नहीं करने की हिदायत दी है.

rjd
rjd

By

Published : Nov 8, 2020, 4:00 PM IST

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव के सभी चरण का मतदान हो चुका है. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने वाला है. 7 नवंबर को अंतिम चरण के मतदान के बाद आए अधिकांश एक्जिट पोल में महागठबंधन की तरफ रुझान दिखे हैं. इसके बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की आतिशबाजी या हुड़दंगई नहीं करने का आदेश दिया है.

बनाई गई 4 सदस्यीय कमेटी
आरजेडी कार्यालय की तरफ से सभी जिला अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष हो फोन करके सचेत रहने के लिए हिदायत दी है. इसके साथ ही 4 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. इसमें आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री श्याम रजक, एमएलसी सुनील सिंह और संजय यादव को रखा गया है.

RJD कार्यकर्ताओं पर नजर रखने के लिए बनाई गई कमेटी

कार्यकर्ताओं पर नजर बनाए हैं सदस्य
कमेटी के सदस्य पूरे राज्य में आरजेडी कार्यकर्ताओं पर नजर बनाए हुए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को आतिशबाजी या हुड़दंगई नहीं करने की हिदायत दी गई है. साथ ही केवल मिठाई बांटने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details