पटना:दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के निधन पर देश में शोक की लहर है. शीला दीक्षित के निधन पर राजद ने संवेदना प्रकट की है. राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि इस खबर को सुनकर हम सभी मर्माहत हैं.
RJD ने शीला दीक्षित के निधन पर जताई संवेदना, बताया देश के लिए अपूरणीय क्षति - ईटीवी भारत बिहार
राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार वालों को सहने की शक्ति दे. यह देश की राजनीति की लिए अपूरणीय क्षति है.
रामानुज प्रसाद ने कहा कि शीला दीक्षित भारत की राजनीति में बड़ी राजनीति हस्ती रही हैं. लंबे समय वह दिल्ली की मुख्यमंत्री रही और कांग्रेस की कद्दावर नेता थी. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित के आकस्मिक निधन पर राजद गहरी संवेदना प्रकट करता है. रामानुज प्रसाद ने कहा कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार वालों को सहने की शक्ति दे. यह देश की राजनीति की लिए अपूरणीय क्षति है.
राजनीतिक जगत में शोक की लहर
बता दें कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की कद्दावर नेता शीला दीक्षित का लंबी बीमारी के बाद आज दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. तमाम राजनीतिक दल और उनके नेता शीला दीक्षित के निधन पर शोक जता रहे हैं.