पटना: राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2022) के लिए जिन 2 सीटों पर उम्मीदवारों की नाम (RJD Rajya Sabha candidate) की घोषणा होनी थी, उनमें एक नाम तो फिलहाल तय माना जा रहा है और वह नाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती का है. सस्पेंस दूसरे नाम को लेकर है. दूसरे नाम के दावेदारों में कई लोग सामने आए लेकिन ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव (ETV Bharat Exclusive) जानकारी के अनुसार दूसरे सीट पर पूर्णिया के राजद के जिला महासचिव रुस्तम खान (RJD district general secretary Rustam Khan) का नाम सबसे आगे है.
पढ़ें- 'राज्यसभा के लिए जगदा बाबू के नाम पर चर्चा क्यों नहीं?', JDU ने RJD से पूछा सवाल
रुस्तम खान ने कही ये बात: रुस्तम खान ने ईटीवी भारत के साथ हुई अपनी बातचीत में इस बात की तस्दीक भी की. उन्होंने यह भी कहा कि वह गुरुवार को राजद आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली जा रहे हैं. रुस्तम मूल रूप से बिजनेसमैन हैं. पूर्णिया के राजद के जिला महासचिव रुस्तम खान (RJD Rustam Khan may be Rajya Sabha candidate) से बातचीत में उन्होंने कई बातें बतायी हैं. उनसे ईटीवी भारत ने क्या सवाल किया और उसका उन्होंने क्या जवाब दिया नीचे पढ़ें...
प्रश्न:राज्यसभा चुनाव की तैयारी है. राजद की तरफ से एक सीट पर आपके नाम की भी चर्चा है ?
रुस्तम: मैं व्यक्तिगत रूप से लालू प्रसाद से जुड़ा हुआ हूं. लालू प्रसाद जिसके नाम को आगे कर दें.
प्रश्न : राजद के एक बड़े नेता ने ऑफबीट आपका नाम लिया इसमें कितनी सच्चाई है?
रुस्तम: मैं अपना प्रपोजल लालू प्रसाद को देकर आया था , तब लालू प्रसाद ने कहा था कि 18 मई को आओ, फिर उसके बाद बात करेंगे.
प्रश्न: आप इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं कि आपकी मुलाकात लालू प्रसाद से हुई थी?
रुस्तम: हां, मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा हूं. मैं दावेदार हूं. इतने दिनों से पार्टी से जुड़ा हुआ हूं, मैं चर्चा में हूं. आगे देखते हैं क्या होता है. आप दुआ कीजिये कि अच्छा हो जाये. पूरा सीमांचल खाली है. माइनॉरिटी को एक सीट जानी चाहिए.
प्रश्न: लालू प्रसाद से जब आपकी मुलाकात हुई तो उनका क्या रिस्पॉन्स था.
रुस्तम: लालू प्रसाद तब एम्स में थे, वह बोले की हां तुम तो पुराने हो, हम देखते हैं कि क्या कर सकते हैं. कुछ तो करेंगे. किसी न किसी को भेजना है. पार्टी को मजबूत करना है. अस्वस्थ होने के कारण बहुत कुछ नहीं बोले. दो-चार लाइन में ही बोले, मेरे प्रति वो व्यक्तिगत हैं तो रेस्पॉन्स अच्छा ही है.
प्रश्न : पार्टी के किसी और नेता से इस विषय मे आपकी बातचीत ?
रुस्तम :नहीं, किसी और से नहीं हुई है.
प्रश्न : आपको पटना कब आना है ?
रुस्तम : मैं कल सुबह दिल्ली जा रहा हूं. दरभंगा से फ्लाइट है. लालू प्रसाद जी ने बुलाया है.
प्रश्न :इसका मतलब है कि आप मिठाई खिलाएंगे?
रुस्तम :देखिए, मैं संभावना से इनकार नहीं करूंगा. कुछ भी हो सकता है. राजनीति में तो समझते ही है कि क्या हो सकता है.
प्रश्न :जिस नेता से मुझे आपके नाम की जानकारी मिली, उसकी बात पर यकीन किया जा सकता है.
रुस्तम : देखिए मेरा नाम है. मीसा भारती जी को जाना है. दो सीट पर फैमिली प्लान में चल रहा है कि एक सीट पर राबड़ी देवी भी जा सकती हैं. अगर वो नहीं जाएंगी तो दावेदार अब्दुल बारी सिद्दीकी भी हैं. जगदानंद सिंह भी हैं. बड़े बड़े नेता हैं और हमारी बात हुई. हम भी दावेदार हैं.
प्रश्न : लेकिन इनमें अंतर भी है, आपको दिल्ली बुलाया गया है और आप जा भी रहे हैं, यह बड़ी बात है.
रुस्तम : जी, बाकी लोगों को बुलाया नहीं गया है. आप दुआ कीजिये. पहली बात आपसे ही हो रही है. क्या पता मिठाई लेकर ही आऊं. वादा रहा. सब सही रहा तो आपको मिठाई खिलाऊंगा.