बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव पर शर्मिंदा बीजेपी नेताओं पर हावी हुई RJD, कहा- इस्तीफा क्यों नहीं देते? - आरजेडी नेता चितरंजन गगन

जलमग्न पटना पर राजनीतिक दलों में बयानबाजी शुरू हो गई है. विपक्ष लगातार सत्तारूढ़ दल को इस परिस्थिति के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह बता रहा है तो वहीं एनडीए के घटक दल बीजेपी ने इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है.

rjd

By

Published : Oct 7, 2019, 8:08 PM IST

पटना: राजधानी में हुए जलजमाव पर सरकार से लेकर प्रशासन तक निशाने पर है. विपक्ष लगातार जहां बीजेपी को निशाना बना रहा है, वहीं बीजेपी ने प्रशासनिक विफलता मानते हुए पूरे मामले पर अफसोस जाहिर किया है. बीजेपी नेता निखिल आनंद ने सारा ठीकरा नगर निगम पर फोड़ दिया है.

'प्रशासनिक व्यवस्था अधिकारी की जिम्मेदारी'
निखिल आनंद ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि सरकार ने अपनी तरफ से भरपूर कोशिश की है. लेकिन यह जिम्मेदारी नगर निगम की है. उन अधिकारियों की विशेष रूप से जिम्मेदारी बनती है जिनके कंधे पर पटना की साफ-सफाई और व्यवस्था का दारोमदार था. ऐसे लोग अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते.

निखिल आनंद और चितरंजन गगन की प्रतिक्रिया

BJP ने नगर निगम पर फोड़ा ठीकरा
उन्होंने कहा कि सवाल यह भी उठता है कि आखिर क्यों हमें छत्तीसगढ़ और झारखंड से डी वाटरिंग मशीनें मंगानी पड़ीं. अगर पटना में जलजमाव की स्थिति इतनी गंभीर रहती है तो हमारे पास ऐसी मशीनें क्यों नहीं थी? बीजेपी नेता ने कहा कि इस पूरे मामले में जिम्मेदार लोगों पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद

मंत्री दें इस्तीफा- RJD
उन्होंने यह भी कहा कि आरोप प्रत्यारोप का समय नहीं है. न ही हम अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते हैं. इधर बीजेपी नेता के इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल ने आपत्ति जताई है. आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि ऐसी पार्टी और इस पार्टी के उन तमाम नेताओं को शर्म आनी चाहिए जिनके मंत्री, विधायक और तमाम लोग पटना से जुड़े हैं.

आरजेडी नेता चितरंजन गगन

अपनी नाकामी, प्रशासन की बदनामी!
उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश में ये लोग सारा दोष प्रशासन पर मढ़ रहे हैं. पटना से जुड़े बीजेपी नेताओं और जिम्मेदार मंत्रियों को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details