बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंगल पांडे के इस्तीफे को लेकर विधान परिषद में जोरदार हंगामा - rabri devi demands resignation from mangal pandey in patna

विपक्षी दल विधान परिषद में जमकर हंगामा किया. साथ ही सीएम नीतीश से मंगल पांडे को पद से निलंबित करने की मांग की. इस दौरान राजद के प्रदेश अधय्क्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि चमकी बुखार से बच्चों की मौत नहीं, हत्या हुई है.

मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग करते विपक्ष

By

Published : Jul 2, 2019, 1:20 PM IST

पटना: मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. तीसरे दिन की शुरूआत ही सदन में हंगामे के साथ हुई. मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत पर विपक्ष सरकार पर पूरी तरह से हमलावर रही. इस दौरान बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे समेत कई नेताओं ने मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की.
मंगल पांडे पर आरोप
विपक्षी दल ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया. साथ ही सीएम नीतीश से मंगल पांडे को पद से निलंबित करने की मांग की. इस दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि चमकी बुखार से बच्चों की मौत नहीं हत्या हुई है. इसके लिए सीधे तौर पर सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जिम्मेदार हैं. उन्हें इस्तीफा देना होगा.

विधान परिषद में जोरदार हंगामा

CM करें हस्तक्षेप
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने साफ-साफ कहा कि जबतक स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं. तबतक सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि करीब 200 बच्चों की मौत देश की सबसे बड़ी घटना है. मासूम बच्चे मरते रहे और सरकार देखती रही. सीएम नीतीश कुमार को इस मामले में हस्तक्षेप कर मंगल पांडे को निलंबित करना चाहिए.

सदन की कार्यवाही स्थगित
बता दें कि बिहार विधानसभा स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे को लेकर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. निश्चित तौर पर विधान परिषद में भी विपक्षी सदस्य यही मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर पार्टी लगातार सरकार पर हमला बोल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details