बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः RJD ने की कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग - कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न

तेजस्वी यादव ने आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर के जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग की. इस मौके पर वो सरकार पर जमकर बरसे.

पटना
पटना

By

Published : Jan 25, 2020, 5:55 AM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने कर्पूरी ठाकुर के जयंती के मौके पर एक प्रस्ताव पारित करके उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है. सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया. राजद के प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर हमलावर दिखे.

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने दी मांग के समर्थन में हाथ उठाते आरजेडी कार्यकर्ता

सीएम नीतीश पर हमला
बिहार में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में जल जीवन हरियाली के नाम पर हजारों करोड़ रुपये की लूट की तैयारी चल रही है. तेजस्वी ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनता के पैसे को लूट कर उससे मेकअप कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट
कार्यकर्ताओं से अपीलविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर के जयंती के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार की खिलाफत करने को कहा. इस दौरान पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता वहां मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details