पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में विशेष राज्य के दर्जे की मांग को प्रमुखता से उठाया जा रहा है. विरोधी दलों की ओर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने तो यहां तक कह दिया कि महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव बतौर मुख्यमंत्री इस मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा बेहद जरूरी है.
महागठबंधन के साझा प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को बिहारवासियों की ओर से विशेष राज्य के दर्जा की मांग को लेकर एक ज्ञापस भेजा जाएगा
"नीति आयोग ने 2008 में कहा था कि देश के पिछड़ेपन का सबसे प्रमुख कारण बिहार वासियों का पिछड़ापन है. देश के विकास में बिहार वासियों का खून और पसीना शामिल है. लेकिन इस मेहनत के खून और पसीना को वे नहीं समझ सकते हैं, जो मेहनत की कमाई जानते ही नहीं है." मनोज झा, राज्यसभा सांसद
पीएम मोदी ने नीतीश पर लगए थे घोटाले के आरोप
राज्यसभा सांसद ने कहा, '2015 के चुनाव में पीएम मोदी ने नीतीश सरकार के 33 घोटालों की लिस्ट दिखाई थी. उस लिस्ट में 27 घोटाले और जुड़ गए हैं. अब वे चुप क्यों हैं?' मनोज झा ने आगे कहा, 'पीएम मोदी को लेकर कहा कि वे बिहार वासियों को छठ पर्व का दुहाई दे रहे हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि छठ पर्व में झूठ नहीं बोला जाता.'
प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रस ने भी पीएम मोदी पर सियासी हमला बोला
"प्रधानमंत्री मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. लॉकडाउन के दौरान देश में सबसे ज्यादा परेशान बिहार की ही जनता हुई है. जिनसे वे वोट मांगने आ रहे हैं." - पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस