पटनाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश में 26 जनवरी से राशन कार्डधारियों के लिए पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है. वहीं, इसके बाद बिहार में भी ऐसी मांग उठने (RJD Demand To Reduce Petrol Price in Bihar) लगी है. राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार सरकार से झारखंड की तर्ज पर पेट्रोल का दाम कम करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल
हेमंत सोरेन की घोषणा के बाद एक तरफ जहां राष्ट्रीय जनता दल बिहार सरकार से भी गरीबों के लिए पेट्रोल के दाम कम करने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने इस पर कहा कि झारखंड सरकार की इस घोषणा से कई तरह की परेशानियां सामने आएंगी. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर बिहार सरकार पेट्रोल की कीमतें कम नहीं करती है तो जनता जरूर इसका हिसाब लेगी.
राजद नेता ने कहा कि बिहार की जनता वर्तमान एनडीए सरकार से ऊब चुकी है. अगले साल बिहार में बड़ा बदलाव हो सकता है. उन्होंने, कहा कि बिहार में अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनी, तो हम भी झारखंड की तर्ज पर बिहार में पेट्रोल की कीमत कम करेंगे.