बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब बिहार में भी उठने लगी झारखंड की तर्ज पर पेट्रोल के दाम कम करने की मांग - पटना लेटेस्ट न्यूज

झारखंड की तर्ज पर (Petrol Price Will Decrease Rs 25 in Jharkhand) बिहार में भी पेट्रोल के दाम करने की मांग उठने लगी है. आरजेडी की इस मांग पर बीजेपी ने कहा कि यह कहीं से भी उचित नहीं है. इससे परेशानियां बढ़ेंगी. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में पेट्रोल के दाम घटाने की मांग पर सियासत
बिहार में पेट्रोल के दाम घटाने की मांग पर सियासत

By

Published : Dec 31, 2021, 8:30 AM IST

Updated : Dec 31, 2021, 10:20 AM IST

पटनाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश में 26 जनवरी से राशन कार्डधारियों के लिए पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है. वहीं, इसके बाद बिहार में भी ऐसी मांग उठने (RJD Demand To Reduce Petrol Price in Bihar) लगी है. राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार सरकार से झारखंड की तर्ज पर पेट्रोल का दाम कम करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल

हेमंत सोरेन की घोषणा के बाद एक तरफ जहां राष्ट्रीय जनता दल बिहार सरकार से भी गरीबों के लिए पेट्रोल के दाम कम करने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने इस पर कहा कि झारखंड सरकार की इस घोषणा से कई तरह की परेशानियां सामने आएंगी. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर बिहार सरकार पेट्रोल की कीमतें कम नहीं करती है तो जनता जरूर इसका हिसाब लेगी.

बिहार में पेट्रोल के दाम घटाने की मांग पर सियासत

राजद नेता ने कहा कि बिहार की जनता वर्तमान एनडीए सरकार से ऊब चुकी है. अगले साल बिहार में बड़ा बदलाव हो सकता है. उन्होंने, कहा कि बिहार में अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनी, तो हम भी झारखंड की तर्ज पर बिहार में पेट्रोल की कीमत कम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

इधर, भाजपा ने राजद की इस मांग को लेकर कहा है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की थी. भाजपा नेता संजय टाइगर ने कहा कि झारखंड सरकार ने जिस तरह की घोषणा की है, वह कहीं से उचित नहीं है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि अगर सरकार को पेट्रोल की कीमत में कमी करनी ही है तो वह सबके लिए करे. इसके लिए शर्त लगाने की कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि शर्त लगाने से कई तरह की परेशानियां बढ़ेंगी.

भाजपा नेता ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी की थी, तो हम भी यह उम्मीद कर रहे थे कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में जनता को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत कम कर के लाभ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड सरकार ने ऐसी पहल की है तो हम उसका स्वागत करते हैं. लेकिन शर्तों के साथ रियायत कहीं से उचित नहीं है. अगर रियायत देनी है तो सबको दिया जाना चाहिए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 31, 2021, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details