पटना: बिहार विधानमंडल के तीसरे दिन वामदलों के विधायकों ने बजट पर सरकार को घेरते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वामदलों का कहना है कि नीतीश सरकार के बजट में रोजगार संबंधी कोई व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें-बिहार बजट 2021: बोले उद्यमी-'उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार, उद्योग पर सरकार का ध्यान नहीं'
'सरकार को किसानों की मांग माननी होगी'
वहीं, आरजेडी विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग माननी होगी. भाई विरेंद्र के अनुसार, किसान देश की रीढ़ हैं. जब वह ही नहीं रहेंगे तो देश अपने आप खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. देश में एक बार फिर से किसानों के लिए आजादी की लड़ाई लड़नी होगी.
बजट सत्र के तीसरे दिन हंगामा
बता दें कि राजद की ओर से विधानसभा के बाहर बजट सत्र के तीसरे दिन जमकर नारेबाजी की गई. केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में आरजेडी सदस्यों ने विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद विधायक आलोक मेहता ने कहा कि अन्नदाता किसान के खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग इस मुद्दे को छोड़ने वाले नहीं हैं.