बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा और रोजगार के सवाल पर RJD ने सदन में किया हंगामा - बिहार विधानसभा में RJD का हंगामा

बिहार विधानसभा में शिक्षा रोजगार के सवाल पर राजद विधायकों ने जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधायकों ने शिक्षा और रोजगार के मसले पर सरकारी नीतियों की आलोचना की.

सदन के बाहर हंगामा
सदन के बाहर हंगामा

By

Published : Mar 3, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 2:03 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन है. सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी शिक्षा विभाग का बजट पटल पर रख रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला गया. पार्टी विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें-चौकीदारों का बड़ा आरोप- शराब की सूचना देने पर भी थाना प्रभारी नहीं करते कार्रवाई

'राज्य में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो रही है और बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं. वहीं, सरकार में बैठे लोग सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं.'-ललित यादव, राजद विधायक

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रोजगार के मसले पर सरकार दे जवाब
बिहार विधानसभा में शिक्षा और रोजगार के सवाल पर राजद विधायकों ने जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधायकों ने शिक्षा और रोजगार के मसले पर सरकारी नीतियों की आलोचना की. वहीं, पार्टी की ओर से कहा गया है कि सरकार रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ छल कर रही है.

सदन के बाहर हंगामा

राज्य की शिक्षा व्यवस्था बदतर
राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा है कि शिक्षा रोजगार के सवाल पर सरकार लोगों को ठग रही है. युवाओं को यह नहीं बताया जा रहा है कि कितने लोगों को रोजगार मिलेगा और कब तक मिलेगा. सदन के बाहर और अंदर हम सरकार को शिक्षा रोजगार के मुद्दे पर घेरेंगे.

Last Updated : Mar 3, 2021, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details