पटना(बिहटा): देश मे पिछले कई महीनों से कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसान विरोध कर रहे हैं, अब इसका असर बिहार में भी दिखने लगा है. इस कानून को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर महागठबंधन दल के तमाम घटक दलों के नेताओं ने शनिवार मानव श्रृंखला बनाई. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर, बिहटा और मनेर में भी मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.
कृषि कानून वापस ले सरकार- राजद
'देश के किसान दिल्ली में पिछले 2 महीने से बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है. लेकिन केंद्र की सरकार कोई सुध लेने को तैयार नहीं है. सरकार ने किसानों को बदनाम करने के लिए 26 जनवरी को दिल्ली में हंगामा करवाया. लाल किले पर झंडा लगाने वाले व्यक्ति को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया. महागठबंधन किसानों के साथ है. सरकार को यह कानून वापस लेना होगा.' - पप्पू यादव, राजद नेता