बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला, कृषि कानून वापस लेने की मांग - patna news

कृषि कानून के विरोध में राजद ने प्रदेश भर में मानव श्रृंखला बनवाई. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे नौबतपुर, बिहटा और मनेर में भी मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.

patna
patna

By

Published : Jan 30, 2021, 3:48 PM IST

पटना(बिहटा): देश मे पिछले कई महीनों से कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसान विरोध कर रहे हैं, अब इसका असर बिहार में भी दिखने लगा है. इस कानून को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर महागठबंधन दल के तमाम घटक दलों के नेताओं ने शनिवार मानव श्रृंखला बनाई. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर, बिहटा और मनेर में भी मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.

कृषि कानून वापस ले सरकार- राजद
'देश के किसान दिल्ली में पिछले 2 महीने से बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है. लेकिन केंद्र की सरकार कोई सुध लेने को तैयार नहीं है. सरकार ने किसानों को बदनाम करने के लिए 26 जनवरी को दिल्ली में हंगामा करवाया. लाल किले पर झंडा लगाने वाले व्यक्ति को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया. महागठबंधन किसानों के साथ है. सरकार को यह कानून वापस लेना होगा.' - पप्पू यादव, राजद नेता

मानव श्रृंखला बनाते राजद कार्यकर्ता

ये भी पढ़ेंःबिहार: 10 महीने बाद फिर खुलने जा रहा है इंडो-नेपाल बॉर्डर

देश में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है. तब से आम लोग से लेकर सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. यहां तक की कानून का विरोध करने पर सरकार ने किसान को गलत तरीके से फंसाया है. उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. अगर किसान ही नहीं रहेंगे तो देश में लोग कैसे रहेंगे. किसान हमारे अन्नदाता है. इसलिए सरकार को जल्द से जल्द इन तीनों काला कानूनों को वापस लेना होगा.' - सुजीत यादव, आरजेडी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details