पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसके साथ बयानबाजी का दौर भी जोरों से चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने वर्चुअल रैली में लालू राबड़ी शासनकाल पर तंज कसा था. इसपर पलटवार करते हुए आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जो लोग ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं वो पागल ही होंगे.
नीतीश का लालू-राबड़ी शासनकाल पर तंज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल अपने वर्चुअल रैली में लालू-राबड़ी शासनकाल पर तंज कसते हुए कहा था कि पति-पत्नी के राज में कैबिनेट की बैठक भी नहीं होती थी. इसपर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जिन लोगों को कैबिनेट की बैठक या विधानसभा सत्र का कोई ज्ञान नहीं होता है वही इस तरह की बात बोलते हैं.
'आर्काइव में सुरक्षित है कैबिनेट की बैठक'
नीतीश कुमार के बयान पर जगदानंद सिंह ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले लोग अपना ज्ञानवर्धन करें. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी शासन काल में कैबिनेट की बैठक अभी भी आर्काइव में सुरक्षित है, जिन्हें देखना है वह इसे देख सकते हैं. जगदानंद सिंह ने दावा किया कि लालू-राबड़ी राज में कई ऐसे मुद्दे कैबिनेट में आए जिस पर कई घंटों तक बहस हुई. उन्होंने कहा कि लोग गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली
बता दें कि सोमवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने भी वर्चुअल रैली की शुरुआत की. नीतीश ने 35 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली के जरिए जनसंवाद किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'लोग बोल रहे हैं कैबिनेट की पहली मीटिंग करवा के 10 लाख नौकरी दे देंगे. अरे कोई पूछे उनसे कैबिनेट की मीटिंग भी होती थी जी? हम लोगों से कहेंगे ऐसे झूठों से सचेत रहिए '.