बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का CM पर पलटवार, 'विकास का हवा महल बनाने वालों के पास सवालों के जवाब नहीं' - आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने ट्वीट के जरिए बाढ़ और कोरोना को लेकर लगातार राज्य सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

By

Published : Aug 16, 2020, 12:51 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं. राजनीतिक दलों का एक-दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया था. इससे भड़की आरजेडी ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के सवालों से वे घबरा गए हैं, इसलिए जवाब देने की बजाए मजाक उड़ा रहे हैं.

'विकास का हवा महल'
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के तीखे सवालों से बिहार सरकार बौखलाहट में है. वे तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पन्द्रह साल सत्ता में रह कर विकास का हवा महल खड़े करने वालों के पास कोई जवाब नहीं है.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

'तेजस्वी यादव हैं बिहार की तकदीर'
पार्टी प्रवक्ता ने शायराना अंदाज में कहा कि 'वीर तेजस्वी पर चाहे जितना हमला कर ले नीतीश कुमार अपने तीर से, तेजस्वी यादव नहीं होगे विचलित और अधीर, क्योंकि तेजस्वी यादव हैं बिहार की तकदीर और तस्वीर'. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सवालों सुशासन की पोल खोल दी है. जिसका असर मुख्यमंत्री के भाषण में दिख रहा है.

'नहीं है वास्तविकता से लेना-देना'
दरअसल 74 वें स्वतंत्रता दिवस के दिन गांधी मैदान से झंड़ोतोलन के बाद जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों को वास्तविकता से लेनादेना नहीं है, वे सिर्फ जनता को दिगभ्रमित करने के लिए घर बैठे ट्वीट करना जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details