पटना: नागरिकता संशोधन विधेयक, लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी पास हो गया है. नागरिकता विधेयक को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है. लेकिन इसे लेकर अभी भी राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. जदयू ने इस बिल का समर्थन जरूर किया है, लेकिन पार्टी के अंदर बिल को लेकर एक राय नहीं बन पा रही है. प्रशांत किशोर के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आरजेडी के नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच अब अच्छे संबंध नहीं रहे.
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तनवीर हसन का कहना है कि नीतीश कुमार ने ये कहकर लोगों को बरगला रखा था कि एनडीए में रहने के बावजूद वो कई मुद्दों पर अपनी अगल राय रखेंगे. लेकिन उनके इस फैसले से लोगों को ठेस पहुंची है. प्रशांत किशोर भी उन्हीं में से एक हैं और लगातार प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच दूरी बढ़ रही है. तनवीर हसन का ये भी कहना है कि प्रशांत किशोर हमारी पार्टी के नेता से भी मिलते रहे हैं, तो हमारे साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं.