पटनाः राष्ट्रीय जनता दल में एक तरफ विधायकों का पलायन हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी भी चरम पर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह फिलहाल दिल्ली में हैं और उनकी नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी की तरफ से तमाम प्रयास हो रहे हैं. लेकिन चर्चा है कि वह पार्टी से नाता तोड़ सकते हैं. हालांकि राजद नेताओं ने दावा किया है कि रघुवंश सिंह पार्टी में बने रहेंगे.
'राजद में वरिष्ठ नेताओं की कोई कदर नहीं'
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में वरिष्ठ नेताओं की कोई कदर नहीं है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपनी पार्टी और देश के लिए काफी कुछ किया है, उनका काफी सम्मान है. लेकिन उनकी अपनी पार्टी में ही उनकी कोई कदर नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि राजद परिवार की पार्टी है और अपना सम्मान बचाने के लिए रघुवंश प्रसाद सिंह जरूर सही जगह चले जाएंगे.
राजद ने बीजेपी पर किया पलटवार
वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी पर तगड़ा पलटवार किया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पहले एनडीए को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए पहले यह बताए कि उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा, जॉर्ज फर्नांडिस और शरद यादव जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ कैसा सलूक किया, उसके बाद राजद की तरफ उंगली उठाए.
तेजस्वी बनेंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री
राजद नेता ने दावा किया कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजद के स्थापना काल से ही पार्टी से जुड़े रहे हैं और पार्टी जिस उद्देश्य से बनी थी और जिस समाजवादी धारा से रघुवंश बाबू आते हैं. उससे यह तय है कि वे पार्टी से नाता नहीं तोड़ेंगे. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उनके आशीर्वाद से तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. रघुवंश प्रसाद सिंह करीब एक महीने से दिल्ली में हैं. सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमवार तक दिल्ली से पटना आ सकते हैं. वे इसके पहले ही पटना आने वाले थे. लेकिन दिल्ली एम्स से उन्हें छुट्टी नहीं मिल सकी.