बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का बड़ा दावा- लालू और तेजस्वी से मिल रहे हैं कई मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक

नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) में समाज कल्याण मंत्री रहे मदन सहनी के बागी तेवर अपनाने और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से उनकी मुलाकात की अटकलों के बीच पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव से कई मंत्री और विधायक मिल रहे हैं.

Mrityunjay Tiwari
Mrityunjay Tiwari

By

Published : Jul 4, 2021, 2:16 PM IST

पटना: बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे मदन सहनी (Madan Sahani) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मिले बिना शनिवार की शाम दिल्ली चले गए. उसी समय से अटकलों का बाजार गर्म है. चर्चा है कि आज उनकी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात हो सकती है. इसी बीच आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने दावा किया है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार का खेल खत्म हो गया है.

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Tejashwi Yadav) लगातार कह रहे हैं और एक गिरी हुई सरकार को गिराना क्या. एक मंत्री अपनी पीड़ा सबके सामने व्यक्त करते हैं कि उनकी चपरासी तक उनकी नहीं सुन रहा है. लालू प्रसाद यादव से कई मंत्री और विधायक मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश ने अपने मंत्री को मिलने का नहीं दिया वक्त, तो लालू से मुलाकात के लिए पहुंचे दिल्ली

ये भी पढ़ें: मदन सहनी के बयान से उत्साहित RJD ने सरकार को घेरा, बोली BJP- 'हम आपस में सुलझा लेंगे'

सबके सामने पीड़ा बता रहे मंत्री
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मंत्री मदन सहनी अपनी पीड़ा सबके सामने रख रहे हैं. अफसरशाही को लेकर बोल रहे हैं लेकिन तानाशाह और हिटलरशाही मुखिया ने नोटिस तक नहीं लिया. मुख्यमंत्री ने मिलने तक का समय नहीं दिया. लोग राजनीति करने आए हैं और सबको पता है कि लालू प्रसाद यादव में राजनीति की दिशा और दशा बदलने की क्षमता है.

कई हैं लाइन में, समय पर खुलासा
राजद प्रवक्ता ने कहा कि सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक समेत कई लोग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से मिल रहे हैं. कई लोग लाइन में हैं और आने वाले समय में इसका खुलासा भी होगा.

नीतीश ने नहीं दिया था मिलने का वक्त
मदन सहनी पिछले 3 सप्ताह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे लेकिन मुलाकात नहीं हुई. पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने भी उन्होंने अपनी बात रखी थी. जब कहीं भी पार्टी के भीतर और सरकार में सुनवाई नहीं हुई तब मीडिया के सामने बयान दिया. जब उस पर भी किसी ने नोटिस नहीं लिया गया तब वे दिल्ली गए हैं. चर्चा है कि लालू प्रसाद यादव से आज मुलाकात हो सकती है. यदि मुलाकात होती है तो यह बिहार में एक बड़े उलटफेर का संकेत है. मदन सहनी कह रहे हैं कि वे व्यक्तिगत कारणों से ही दिल्ली आये हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details