बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले मनोज झा- नीतीश को पता होना चाहिये कि रामविलास का आधार वोट हमेशा चिराग के साथ रहेगा, BJP ने दिया जवाब - लोजपा एमपी

लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद बिहार के सियासी आखड़े में तूफान मचा है. विपक्ष लोजपा में टूट की वजह बीजेपी और जेडीयू को बता रहा है. वहीं बीजेपी इसे लोजपा की अंदरुनी मामला बता रही है. पढ़ें पूरी खबर...

आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने लोजपा में टूट के लिए बीजेपी और जेडीयू को जिम्मेवार ठहराया है
आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने लोजपा में टूट के लिए बीजेपी और जेडीयू को जिम्मेवार ठहराया है

By

Published : Jun 15, 2021, 1:38 PM IST

नई दिल्ली/पटना:लोजपा संसदीय दल के नेता के रूप में लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ( LJP MP Pashupati Kumar Paras ) चुने गए हैं. लोकसभा ( Lok Sabha ) अध्यक्ष ने मान्यता भी दे दिया है. इसके बाद बिहार में भी सियासत तेज हो गयी है. लगातार विपक्ष इन सब घटनाओं के लिए बीजेपी और जदयू को जिम्मेवार बता रहा है. बिहार से राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि लोजपामें टूट बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की करवायी है.

ये भी पढ़ें-LJP Split Live Update: पटना नहीं आएंगे पशुपति पारस, दिल्ली में करेंगे कार्यसमिति के सदस्यों के साथ बैठक

चिराग को साधने में जुटा विपक्ष
राज्यसभा सांसद मनोज झा ( Manoj Jha ) ने लोजपा में टूट को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. मनोज झा ने कहा कि इसकी स्क्रिप्ट नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग से लिखी गई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विखंडन की राजनीति करते हैं और उन्होंने 2010 के बाद राजद को भी तोड़ने की कोशिश की. आगे उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की मौत के एक साल भी नहीं हुए हैं और उनकी स्मृति के साथ क्या हो रहा है. इसलिए रामविलास पासवान का आधार वोट बैंक तय करेगा कि आगे की राजनीति कैसी होगी?

राज्यसभा सांसद मनोज झा

'पशुपति पारस मोहरा हैं. उनके पीछे नीतीश मजबूती से खड़े हैं. जिन लोगों की जमीन खिसक जाती है, उनका जमीर भी मर जाता है. उसी तरह के लोग दूसरे दलों में तोड़-फोड़ कराते हैं.': मनोज झा, राज्यसभा सांसद

ये भी पढ़ें-लोजपा में जारी घमासान पर हाजीपुर के नेताओं ने कहा- 'जो हो रहा है वो ठीक नहीं'

BJP ने RJD पर कसा तंज
वहीं आरजेडी ( RJD ) के बयान पर बीजेपी ( Bihar BJP ) प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि विपक्ष को खुद के महागठबंधन नहीं दिख रहा है कि उसमें कितने छेद है और एनडीए ( NDA ) को लेकर बयानबाजी कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और लोजपा में जो कुछ हुआ वो उनके अपने पार्टी का मामला है. उससे बीजेपी या एनडीए के घटक दल को कोई मतलब नहीं है.

अखिलेश सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

'निश्चित तौर पर हम भी मानते हैं कि लोजपा में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी लेकिन अब जो हो गया और लोजपा का जो स्वरूप सामने आया है, कहीं न कहीं एनडीए को ये स्वीकार्य है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो बातें सामने आ रही है, वो सब केंद्रीय नेतृत्व तय करता है लेकिन विपक्ष को किस बात का मलाल है, ये हम नहीं जानते. विपक्ष के लोग जिस तरह की बयानबाजी इस घटना को लेकर कर रहे हैं, वो गलत है और विपक्ष को समझना चाहिए कि उनके गठबंधन में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है ': अखिलेश सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें-बिहार : झोपड़ी से बंगले तक का सियासी सफर, पढ़ें कैसे लोजपा आगे बढ़ती गई

लोजपा में टूट
बता दें कि लोजपा में बड़ी टूट हुई है. 6 में से 5 सांसद अलग हो गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान अकेले रह गए हैं. उनके चाचा व सांसद पशुपति पारस को लोकसभा में संसदीय दल का नेता बनाया गया है. अब उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि लोजपा में टूट कराने में जदयू के अहम भूमिका है. जदयू सांसद ललन सिंह ने सोमवार को लोजपा के बागी सांसदों के साथ बैठक भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details