बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: 2 सीटों पर RJD ने ठोका दावा, राबड़ी देवी को राज्यसभा भेजने की मांग

बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, 5 सीटों में से 2 सीट महागठबंधन के खाते में जाएगा. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने राबड़ी देवी को राज्यसभा भेजने की मांग की है.

Rajya Sabha
Rajya Sabha

By

Published : Mar 6, 2020, 11:50 AM IST

पटना: बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हो गई है. पांचों सीट एनडीए खेमे का है, लेकिन इस बार एनडीए के पास तीन ही सीट रह जाएगा और 2 सीट महागठबंधन के पास चला जाएगा. आरजेडी ने दोनों सीट पर अपनी दावेदारी ठोकी है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि राबड़ी देवी को राज्यसभा भेजने की मांग हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष से करेंगे.

2 सीटों पर आरजेडी का दावा
बता दें कि बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों में से 2 सीटें महागठबंधन को मिलेगा. इस बात को लेकर महागठबंधन खेमे में खींचतान शुरू हो गई है. आरजेडी ने दोनों सीट पर अपनी दावेदारी ठोकी है. आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने कहा दोनों सीट पर आरजेडी का दावा बनता है और हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से राबड़ी देवी को राज्यसभा भेजने की मांग भी करेंगे.

पेश है रिपोर्ट

आरजेडी में ही कई दावेदार
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली चले गए हैं और राज्यसभा की सीट पर बहस शुरू हो गई है. ऐसे आरजेडी में ही कई दावेदार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details