पटना: ईटीवी भारत के एक साल पूरा होने पर आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने ईटीवी भारत की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि हमें हमारी अपेक्षा रहेगी कि लोकतंत्र के चौथे खंभे के रूप में ईटीवी भारत आगे बढ़े और अपनी खबरों को इसी तरह एक पहरेदार की तरह बनाते रहे.
'ईटीवी भारत सच्चाई को आगे भी दिखाता रहे'
आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि अभी तक ईटीवी भारत बिना पक्षपात किए हुए भी लगातार खबरों को दिखाते रहा है. हमारी आशा भी यही रहेगी कि खबरों को तर्क के आधार पर सच्चाई को आगे भी दिखाता रहे. जिससे की लोकतंत्र के एक मजबूत प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके.