बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, निकाली मुख्यमंत्री की शव यात्रा - नीतीश कुमार

सीतामढ़ी में पुलिस हिरासत में 2 युवकों की हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने सरकार के खिलाफ पटना में विरोध मार्च निकाला.

आचार संहिता

By

Published : Mar 11, 2019, 11:10 PM IST

पटनाः सीतामढ़ी में पुलिस हिरासत में दो युवकों की हुई मौत का मामले में चुनावी रणनीति शुरू हो गई है. राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने सरकार के विरोध में सोमवार को पटना में सीएम नीतीश की शव यात्रा निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए.

वहीं, RJD के इस विरोध को आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है. क्योंकि चुनाव आयोग की घोषणा के बाद राजनैतिक दलों को किसी भी तरह के प्रदर्शन और कार्यक्रमों की इजाजत नहीं होती है. फिर भी राजद ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए दो युवकों की मौत के विरोध में राजद कार्यालय से लेकर आयकर गोलंबर तक विरोध मार्च निकाला.

जानकारी देते आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन

सरकार अल्पसंख्यक को कर रही टारगेट

प्रदर्शन में शामिल आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में अल्पसंख्यक को टारगेट किया जा रहा है. वहीं, उनसे जब आचार संहिता के खिलाफ प्रदर्शन किये जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा जब इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित को आर्थिक मदद नहीं दी जाती है, तब तक आने वाले दिनों में आचार संहिता के रहते हुए भी पूरे बिहार में प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details