पटनाः सीतामढ़ी में पुलिस हिरासत में दो युवकों की हुई मौत का मामले में चुनावी रणनीति शुरू हो गई है. राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने सरकार के विरोध में सोमवार को पटना में सीएम नीतीश की शव यात्रा निकाली. इस दौरान प्रदर्शनकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए.
वहीं, RJD के इस विरोध को आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है. क्योंकि चुनाव आयोग की घोषणा के बाद राजनैतिक दलों को किसी भी तरह के प्रदर्शन और कार्यक्रमों की इजाजत नहीं होती है. फिर भी राजद ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए दो युवकों की मौत के विरोध में राजद कार्यालय से लेकर आयकर गोलंबर तक विरोध मार्च निकाला.