बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव पहुंचे पटना.. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार आए राजधानी - ETV Bharat News

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो Lalu Yadav पटना पहुंचे हैं. लालू के साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी साथ मौजूद हैं. लालू के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. पढ़ें पूरी खबर..

Lalu Yadav
Lalu Yadav

By

Published : Aug 17, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 11:09 PM IST

पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) बनने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav reached Patna) पहली बार पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर राजद समर्थकों की भीड़ देखने को मिली. पटना एयरपोर्ट पहुंचे राजद समर्थक लालू प्रसाद यादव का इंतजार ढोल नगाड़ों के साथ कर रहे थे. जैसे ही महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू प्रसाद यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे वैसे ही कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर और ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया.

पढे़ंःसरकार बदलते ही बदले सुर..RJD के मंत्री बोले.. सिर्फ बिहार से नहीं पूरे विश्व से शराब खत्म करना है

पटना पहुंचे लालू: पटना में सीढ़ी से गिरने के बाद बेहतर इलाज के लिए लालू दिल्ली गए थे. एम्स में इलाज के बाद वह मीसा भारती के सरकारी आवास पर ही रुके हुए थे. लालू प्रसाद के पटना आने के बाद लालू परिवार के साथ-साथ आरजेडी के नेताओं और समर्थकों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है. पहले जानकारी दी गई थी कि कैबिनेट विस्तार में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद खुद दिल्ली से पटना आएंगे लेकिन लालू नहीं आ पाए थे. अब लालू के पटना पहुंचने पर राजद में जश्न का माहौल है.


दिल्ली से भी बिहार की राजनीति में सक्रिय रहे लालू: बिहार की राजनीति (Bihar Political Crisis) पर नजर रखने वालों की मानें तो बिहार के सत्ता परिवर्तन में लालू यादव की अहम भूमिका बताई जा रही है. भले ही वे अपनी बीमारी के कारण दिल्ली इलाज के लिए गये थे और पिछले कुछ समय से राजनीति में बड़े स्तर पर एक्टिव नहीं दिख रहे थे लेकिन उन्होंने नई सरकार की जमीन तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाई है.


नीतीश मंत्रिमंडल में आरजेडी के 17 मंत्री:मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल का पहला विस्तार (Cabinet expansion in Bihar) हुआ. जिसमें आरजेडी की तरफ से तेजप्रताप यादव समेत कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जोड़कर अब कैबिनेट में आरजेडी कोटे से 17 मंत्री हो गए हैं. तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, शहरी विकास व आवास और ग्रामीण कार्य विभाग मिला है. वहीं, तेजप्रताप यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.

आरजेडी से इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ: नीतीश कुमार कैबिनेट में आरजेडी कोटे से तेजस्वी समेत 16 मंत्री बने हैं. आरजेडी से जो नेता मंत्री बने हैं, उनमें तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, अनिता देवी शामिल हैं। सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, कार्तिक सिंह, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, सरबजीत कुमार, सुरेंद्र राम, मोहम्मद इजरायल मंसूरी, समीर महासेठ और जितेंद्र राय शामिल हैं.


Last Updated : Aug 17, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details