पटना:बिहार में कोरोना महामारी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोलने को लेकर सियासत तेज है. सोशल मीडिया के जरिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी कूद पड़ी हैं. पहले तो उसने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर जमकर निशाना साधा. कई अपशब्द भी कह डाले. इसके बाद उसने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज
रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि कैसे कहे सुशासन बाबू..? जनता स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए..! मारे-मारे फिर रहा है..! एंबुलेंस और स्वास्थ्य सुविधाओं के.. अभाव में.. लोगों की मौत हो रही है.! भूत बंगला जैसा..! बना रखा है स्वास्थ केंद्रों का हाल..! तुम्हें कैसे कहें सुशासन बाबू..?
जीतन राम मांझी को जवाब
बता दें कि जब तेजस्वी यादव ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अपने सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर खोला और सरकार से इसे टेक ओवर करने की अपील की तो कई नेताओं ने इस पर तंज कसा. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी को अपने परिवार के डॉक्टरों को भी लोगों की मदद के लिए आगे भेजना चाहिए. इस पर रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर जवाब देते हुए कहा कि 'इंसान रूपी गिरगिट के श्री मुख से ..! ये बात निकली है..! नेता प्रतिपक्ष कोविड केयर सेंटर..! खोल कर नौटंकी कर रहे हैं..!'
तेजस्वी को रोहिणी की सलाह
इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें 'सरकार को.. नहीं देना चाहिए मेडिकल स्टाफ..! सरकार से मांग.. करना फिजूल की बात है..! सरकार इसमें.. आपका साथ नहीं दे सकती..!'
रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी पर साधा निशाना
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी जब तेजस्वी के मदद पर तंज कसते हुए कहा कि 'तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गई?' इस पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर्सनल हो गई. रोहिणी ने सुशील मोदी को ट्वीट कर के अपशब्द भी कहा.