बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के पासपोर्ट मामले में सुनवाई आज, किडनी ट्रासप्लांट के लिए जाना है सिंगापुर - Jharkhand news

लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट मामले की सुनवाई आज होगी. लालू यादव को किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जाना है. इसीलिए उन्होंने कोर्ट में याचिका देकर पासपोर्ट देने की मांग की है. इस मामले में 10 जून को होने वाली सुनवाई टल गयी थी.

लालू के पासपोर्ट मामले की सुनवाई
लालू के पासपोर्ट मामले की सुनवाई

By

Published : Jun 14, 2022, 7:33 AM IST

रांची/पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) के पासपोर्ट मामले की सुनवाई आज होगी. इससे पहले 10 जून को होने वाली सुनवाई 14 जून तक के लिए टाल दी गयी थी. लालू को किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जाना है. इसीलिए उन्होंने कोर्ट में याचिका देकर पासपोर्ट देने की मांग की है. बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव की जमानत के बाद सीबीआई कोर्ट में उनका पासपोर्ट जमा कराया गया था.

ये भी पढ़ें: सिंगापुर जाने के लिए लालू यादव को चाहिए पासपोर्ट, कोर्ट में लगायी अर्जी

क्यों पड़ी लालू को पासपोर्ट की जरूरत: सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष दायर की गई अर्जी में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव का जो पासपोर्ट है, उसकी वैलिडिटी समाप्त हो रही है और इस वजह से उसे रिन्यूअल कराना है. वहीं अदालत को इस बात की भी जानकारी दी गई कि रिन्यूअल कराने के पीछे का मकसद यह है कि लालू यादव को सिंगापुर जाना है. दरअसल लालू यादव की किडनी खराब है और सिंगापुर में उन्हें अपनी किडनी का ट्रांसप्लांट कराना है.

ये भी पढ़ें: मिलिए बिहार के लालू यादव से, जिनके हैं सात बच्चे.. अब लड़ने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव

सुनवाई के बाद होगा फैसला: लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने अदालत को बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेना है लेकिन, अपॉइंटमेंट के लिए पासपोर्ट का अप टू डेट होना अनिवार्य है. इस वजह से अदालत में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की गई है ताकि उसे रिन्यूअल कराने के बाद डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया जा सके. लेकिन उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा है. जिसको लेकर उन्होंने अदालत में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details