बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के जयंती पर दी श्रद्धांजलि, फोटो पर किया माल्यार्पण - आरजेडी नेता बृषण पटेल

बृषण पटेल ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और किसानों के हित के लिए चौधरी चरण सिंह ने कई आंदोलन भी किए. उन्होंने कहा कि वह हमेशा देश के किसानों के आदर्श रहेंगे. साथ ही देश भर में राजद ही ऐसी पार्टी है, जो अभी तक चौधरी चरण सिंह के आदर्श पर चल रही है.

birth anniversary
former pm chaudhary charan singh

By

Published : Dec 23, 2019, 6:53 PM IST

पटना:आरजेडी ने अपने प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री सह किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती मनायी. इस अवसर पर आरजेडी नेता बृषण पटेल, विधायक वीरेंद्र सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

चौधरी चरण सिंह को किया गया याद
सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री सह किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जयंती पर आरजेडी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. आरजेडी नेता बृषण पटेल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह महामानव थे. वो किसान की तरक्की की बात करते थे. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं भारत के किसानों को आगे बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसके लिए हम आज के दिन उन्हें याद कर उन्हें नमन करते हैं.

राजद ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई

किसानों के लिए चौधरी आदर्श रहे
बृषण पटेल ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और किसानों के हित के लिए चौधरी चरण सिंह ने कई आंदोलन भी किए. उन्होंने कहा कि वह हमेशा देश के किसानों के आदर्श रहेंगे. साथ ही देश भर में राजद ही ऐसी पार्टी है, जो अभी तक चौधरी चरण सिंह के आदर्श पर चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details