पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक मामले में बेल मिलने के बाद पार्टी में खुशी का माहौल है. इसके चलते राजद के सदस्यों ने विधानसभा में मिठाई बांटकर खुशी मनाई. राजद विधायकों ने खुशी का इजहार करने के लिए सदन की कार्यवाही को छोड़ दिया और बाहर निकलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाने लगे.
राजद विधायकों का कहना है कि जिस तरह लालू यादव को एक मामले में बेल मिला है. उसका असर अन्य मामलों पर पड़ेगा. जल्द ही वो बाहर होंगे और बिहार की राजनीति में सक्रिय होंगे, फिर से एक बार जनसेवा करेंगे. वहीं, बांका के कटोरिया की राजद विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने कहा, एक ऐसा दिन जिसमें गरीबों, आदिवासियों के नेता को बेल मिली है. जल्द ही लालू यादव को बेल मिलेगी. इस बेल का असर पूरे देश, प्रदेश और पार्टी में पड़ेगा.
लड्डू बांटते आरजेडी विधायक 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत
बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को देवघर कोषागार मामले में जमानत मिल गई है. झारखंड हाईकोर्ट में ये याचिका देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में दायर की गई थी. 50- 50 हजार के दो निजी मुचलकों पर लालू को जमानत मिली है.
दायर की थी याचिका
देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जेल में हैं. इस मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी. जिसपर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है. इस मामले में निचली अदालत ने लालू प्रसाद को साढ़े 3 साल की सजा दे चुकी है.
23 दिसंबर 2017 को मिली थी सजा
गौरतलब है कि चारा घोटाला से जुड़े देवघर कोषागार से लगभग 89 लाख 27 हजार की अवैध निकासी का मामला है. जिसमें 23 दिसंबर 2017 को लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी. उन पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार सजा की आधी अवधि जेल में काटने पर सजायाफ्ता को जमानत की सुविधा प्रदान की जा सकती है. इसी आधार पर उन्हें आज जमानत मिली है.