पटना:राज्यसभा की पांच सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए आरजेडी के दोनों प्रत्याशियों पूर्व विधायक फैयाज अहमद और निवर्तमान सांसद मीसा भारती (MP Misa Bharati) ने शुक्रवार को नामांकन का पर्चा भरा. इस दौरान दोनों ने शपथ पत्र के साथ जो संपत्ति का ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक फैयाज अहमद (Fayaz Ahmed Richer Than Lalu Yadav Daughter Misa Bharti) लालू की बेटी मीसा से ज्यादा अमीर हैं. फैयाज अहमद और उनकी पत्नी निकहत रेयाजी दोनों के पास करीब दस करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, मीसा भारती तीन करोड़ रुपये से अधिक चल-अचल संपत्ति की मालकिन हैं.
ये भी पढ़ेंःबिहार: लालू की बेटी मीसा भारती और फैयाज अहमद ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा
मीसा भारती के पास तीन करोड़ से अधिक संपत्तिःनामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के पास तीन करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इसमें एक करोड़ 69 लाख 91 हजार 191 रुपये से अधिक की चल और 1.46 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. मीसा के पास सिर्फ 90 हजार नकदी है. जबकि उनके पति शैलेश कुमार के पास 1.30 लाख रुपये हैं. इनके तीन बच्चे हैं. मीसा की बड़ी बेटी दुर्गा भारती के नाम करीब 27 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। दूसरी बेटी के नाम करीब 15 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
ये भी पढ़ें: ...तो RCP नहीं जाएंगे राज्यसभा तो टूट जाएगी JDU, सवाल- क्या नीतीश लेंगे ये जोखिम?
फैयाज अहमद के पास दस करोड़ से अधिक संपत्तिः वहीं, आरजेडी से नामांकन करने वाले पूर्व विधायक फैयाज अहमद और उनकी पत्नी निकहत रेयाजी दोनों के पास करीब दस करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इसमें फैयाज के पास ढाई सौ ग्राम सोना है तो उनकी पत्नी के पास दो किलो सोना, 20 ग्राम हीरा और आधा किलो चांदी है. फयाज के पास सिर्फ 56 हजार रुपये नकदी है, जबकि बैंक खाते में 2.20 लाख रुपये जमा हैं. पत्नी के बैंक खाते में 6.29 लाख रुपये जमा हैं. पूर्व विधायक फैयाज ने आय के मुख्य स्रोत में विधानसभा से पेंशन, कृषि एवं अन्य स्रोत बताया है.