राष्ट्रीय जनता दल चलाएगी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कैंपेन पटना : स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से जो संबोधन किया था, उसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल लगातार विरोध जता रही है. कल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से साफ-साफ कहा था कि सनातन धर्म नहीं कहता की आप असत्य बोलें. अब राष्ट्रीय जनता दल बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ता के माध्यम से अभियान चलाकर पी एम नरेंद्र मोदी के संबोधन को पोल खोलने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- 'बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर..' संजय जायसवाल ने SHO नंद किशोर यादव की हत्या पर उठाए बड़े सवाल
पीएम के संबोधन के खिलाफ राजद का अभियान : राष्ट्रीय जनता दल इसको लेकर पंचायत स्तर पर जनता के बीच जाएगी और लोगों को बताएगी को किस तरह पीएम मोदी लगातार देश की जनता से झूठ बोल रहे हैं. राजद के प्रधान महासचिव सह विधायक रणविजय साहू ने कहा कि पीएम मोदी लगातार जनता से झूठ बोल रहे हैं. राजद के लोग अब इस झूठ के पुलिंदा को जनता के बीच जाकर बताने का काम करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, वो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.
'गरीब, किसान, बेरोजगार सब बेहाल' : आरजेडी ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने का वायदा किया था, किसानों की आर्थिक स्थिति आज तक नहीं सुधरी है. गरीब अभी भी बेहाल हैं. बेरोजगारों को अभी तक रोजगार नहीं मिला है. देश के लोग परेशान हैं, महंगाई लगातार बढ़ रही है. तो तमाम जो वायदे उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहने के साथ किया है. उस वायदे को हम जनता के बीच ले जाकर बताएंगे.
''किस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से भी झूठ बोलते हैं, यह हम लोग बताने का काम करेंगे. परिवारवाद को लेकर जो बातें उन्होंने कही थीं, उनकी पार्टी में कितना परिवारवाद है सब लिस्ट हम लोग जारी करेंगे. जनता के बीच जाकर बताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है और जनता को राष्ट्रीय जनता दल घर-घर जाकर बताने का यह काम करेगी कि प्रधानमंत्री किस तरह से लगातार झूठ के पुलिंदा को लेकर सामने रखते हैं.''-रणविजय साहू, महासचिव, राजद
राजद का अभियान जनता पर बेअसर- BJP : वहीं, राजद के इस अभियान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल किसी भी तरह का पोल खोल कर ले उससे उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. जब वह जनता के बीच जाएंगे, जनता उनसे पूछेगी कि रेलवे घोटाला का क्या हुआ? चारा घोटाला के मामले में क्या कुछ हुआ? बड़े-बड़े महल जो लालू परिवार ने खरीद लिए वह किस पैसे से खरीदे हैं? तो राजद कुछ भी कर ले लेकिन सबसे पहले उन्हें जनता के इन सवालों का जवाब देना होगा.
''उनके पास उतना धन कहां से आया? लालू परिवार किस तरह से करोड़पति बन गया? कहीं ना कहीं इन सब बातों का जवाब अगर वह देंगे तभी उनकी बात जनता सुन सकेगी. वैसे हम मानते हैं कि इससे एनडीए की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए, किसानों के लिए बेरोजगारों के लिए सभी के लिए काम किया है. वह कुछ भी कहें सच्चाई सामने है.''- रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
किसका अभियान होगा सफल : आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल केंद्र सरकार की नाकामी को लेकर लगातार लोगों के बीच जाती है. इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर लोगों के बीच जाने का काम करेगी. वहीं बीजेपी ने भी इसका काउंटर करने की योजना बना ली है. देखना है कि इस अभियान में आरजेडी कितनी हद तक सफल हो पाती है?