बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दानापुर RJD व्यवसायिक प्रकोष्ठ कार्यालय का किया गया उद्घाटन

विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी पार्टी कार्यालय का दानापुर में उद्धघाटन किया गया. इस मौके व्यवसायी प्रकोष्ट के अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार के राज में व्यवसायियों के साथ काफी दुर्व्यवहार हुआ है. इससे लोगों में काफी गुस्सा है.

व्यसायिक प्रकोष्ठ कार्यालय का उद्धघाटन
व्यसायिक प्रकोष्ठ कार्यालय का उद्धघाटन

By

Published : Aug 29, 2020, 10:51 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जिले के दानापुर प्रखंड में आरजेडी पार्टी कार्यालय का उद्धघाटन किया गया. ये कार्यालय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाया गया है. इस कार्यालय का उद्धघाटन आरजेडी व्यसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने किया.

सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यवसायी वर्ग का पिछले 15 सालों में नीतीश सरकार ने दोहन किया है, व्यवसाईयों की लगातार हत्या और अवहेलना हुई है. इससे पूरे समाज के लोगों में काफी गुस्सा है. इसलिए अबकी बार सत्ता परिवर्तन होना जरूरी है. हम सभी एकजुट होकर तेजस्वी यादव को इस बार बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेंगे.

इनकी रही मौजूदगी
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता आरजेडी उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और संचालन व्यसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने किया. वहीं, कार्यालय उद्घाटन में मुख्य रूप से पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता, बबलू गुप्ता, प्रदेश महासचिव कमलदेव उर्फ के डी यादव को अंग वस्त्र देकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर आरजेडी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details