पटना: गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा(Gujarat Cable Bridge Collapse ) हुआ है. यहां मच्छु नदी पर बना मशहूर केबल ब्रिज रविवार शाम को अचानक टूट (Morbi cable bridge collapsed) गया. इस ब्रिज के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में जा गिरे. राहत और बचाव कार्य जारी है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार सुबह तक 134 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, 177 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. इसके साथ-साथ 19 लोगों का अभी भी इलाज जारी है. इस दर्दनाक हादसे को लेकर आरजेडी ने बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला करते हुए मीडिया को भी कठघरे में खड़ा किया.
ये भी पढ़ें- Gujarat Bridge Collapse: ऐसे गिरा मोरबी का केबल ब्रिज, देखें ये खौफनाक वीडियो
केंद्र और राज्य के साथ मीडिया पर भी कसा तंज: आरजेडी ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ मीडिया की भी कड़ी आलोचना की. आरजेडी ने कहा कि गुजरात में पुल गिरने से 140 निर्दोष लोगों की हत्या हो गई और भ्रष्टाचार और मौतों पर गोदी मीडिया में सन्नाटा है क्योंकि वहां 27 साल से बीजेपी की सरकार है. गोदी मीडिया मोदी-शाह के गृह राज्य में कोई दोष और अवगुण तो देखेगी नहीं? कल्पना कीजिए अगर ये मौतें गैर-बीजेपी शासित राज्यों में होती तो क्या होता?