पटना:राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बढ़ते अपराध पर सरकार पर हमला किया है. पटना हाईकोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बालिका गृह कांड को लेकर टिप्पणी कर चुका है कि बिहार में तो महाजंगलराज है.
'बिहार में नहीं है सरकार नाम की कोई चीज, महाजंगलराज में कोई उम्मीद करना बेमानी'
बढ़ते अपराध पर राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. राजद ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा है कि जब लालू के समय जंगलराज था तो अभी क्या है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सीएम से अपराध को लेकर कई सवाल पूछे.
बढ़ते अपराध पर आरजेडी हमलावर
राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार पूरी तरह अस्तित्व विहीन है इसके बूते की बात नहीं है कि वह क्राइम पर कंट्रोल कर सके.
'नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि लालू राबड़ी के शासनकाल में प्रति एक लाख जनसंख्या पर 108 अपराध का आंकड़ा था जो बढ़कर प्रति लाख पर 224 तक पहुंच चुका है तो जंगलराज पहले था या अभी है. वर्तमान में डकैती, लूट, अपहरण और हत्या की घटनाएं जितनी बड़ी संख्या में हो रही है, उससे यह साफ है कि नीतीश कुमार का क्राइम करप्शन और कंट्रोल का जुमला फेल हो चुका है. नीतीश कुमार अब अपराध पर नियंत्रण नहीं कर सकते.'- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी