पटना: राजद ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काला कानून, काला करतूत और सदन में पुलिस द्वारा विधायकों की पिटाई जैसे मामलों को लेकर बिहार बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें-भारत बंद का बिहार में दिखेगा असर, लोगों का मिल रहा समर्थन: अजीत शर्मा
रामानुज प्रसाद ने कहा "बिहार बंद कराने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. नीतीश कुमार ने पुलिसको और ज्यादा अधिकार दे दिया है. इससे आम जनता की परेशानी बढ़ना तय है. पहले से ही बेलगाम हो चुकी पुलिस अब और पावरफुल हो जाएगी. पुलिस निर्दोष लोगों को जब चाहा पकड़कर टॉर्चर करेगी. पुलिस मनमानी करने से बाज नहीं आएगी."
नीतीश दिखा रहे तानाशाही रवैया
"बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्या को लेकर हमलोग बिहार बंद करेंगे. सदन में जिस तरह से पुलिस को बुलाकर माननीय विधायकों की बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई. उनके साथ बुरा सलूक किया गया. इसके विरोध में हमलोग सड़क पर उतरेंगे. लोगों को इसके बारे में बताएंगे कि किस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना तानाशाही रवैया दिखा रहे हैं." डॉक्टर रामानुज प्रसाद, राजद विधायक
यह भी पढ़ें-विधानसभा की घटना को लेकर अध्यक्ष ने डीजीपी और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट