पटना: जेडीयू रविवार को गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इसको लेकर पार्टी तैयारी में जुटी हुई है. आर ब्लॉक सड़क के मुख्य सड़क को बंद कर सड़क पर ही पंडाल बनाया जा रहा है. इस पर राजद नेता चितरंजन गगन ने तंज कसा.
चितरंजन गगन ने कहा कि राजद के साथ अन्य पार्टियों के सम्मेलन पर सरकार कई प्रकार से अड़ंगा लगाती है. लेकिन जेडीयू के इस सम्मेलन की व्यवस्था से ऐसा प्रतीत होता है कि ये कोई सरकारी कार्यक्रम है. राजधानी के कई जगहों पर पंडाल बनाकर कर आवागमन बाधित कर दिया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. जेडीयू सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.