बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ को लेकर बिहार में सियासत जारी, RJD ने नीतीश कुमार से मांगा जवाब - etv bharat

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राजद ने सदन में भी इस मामले को जोर-शोर से उठाया था. पार्टी के सभी नेता अपने-अपने इलाके में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रहे हैं.

रामचंद्र पूर्वे

By

Published : Jul 27, 2019, 8:43 PM IST

पटना: बिहार में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार तटबंध टूट रहे हैं, जिसका दंश लाखों लोगों को झेलना पड़ रहा है. इन हालातों पर विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार से जवाब मांगा है. राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि हर साल बाढ़ और सुखाड़ के कारण राज्य को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है. लेकिन, सरकार किसी भी स्तर पर तैयार नहीं दिख रही है. राजद ने सरकार से सवाल पूछा है कि आखिर क्यों और कैसे इतने तटबंध टूट रहे हैं?

ईटीवी भारत से बोले रामचंद्र पूर्वे

क्यों नहीं दिख रहा असर?
रामचंद्र पूर्वे ने तटबंधों के निर्माण में भारी घोटाले का भी आरोप लगाया है. राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि हर साल सरकार बांधों की मरम्मत पर करोड़ों खर्च करने की बात कहती है. फिर असर क्यों नहीं दिख रहा है. जिस तरह लगातार एक के बाद एक तटबंध टूट रहे हैं, उससे यह साफ होता है कि इनके निर्माण में भारी घोटाला हुआ है.

'राजद नेता फील्ड पर कर रहे मदद'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राजद ने सदन में भी इस मामले को जोर-शोर से उठाया था. पार्टी के सभी नेता अपने-अपने इलाके में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही सभी स्तर पर निगरानी भी कर रहे हैं. राजद नेता ने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि जब हर साल राज्य में बाढ़ और सूखे की स्थिति बनती है तो फिर सरकार ने इसकी तैयारी पहले से क्यों नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details