पटना: राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर है. नेताओं ने नीतीश सरकार पर सवाल साधने शुरू कर दिए हैं. राजद ने सीएम को घेरते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ दल में आपराधिक प्रवृति के लोग भरे पड़े हैं, इसलिए राज्य में अपराध चरम पर है. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने नीतीश सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है.
सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप
राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में कानून राज खत्म हो गया है. वर्तमान में जंगलराज ही नहीं बल्कि महाजंगलराज हो गया है. उन्होंने कहा कि हर जिले, हर शहर और हर प्रखंड में हत्याएं और लूट की घटनाएं रोज हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.