बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सत्ता पक्ष के लोग करते हैं अपराध, फिर उन्हें बचाने में जुट जाती है सरकार- भाई वीरेंद्र - bhai virendra

राजद ने सीएम को घेरते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ दल में आपराधिक प्रवृति के लोग भरे पड़े हैं, इसलिए राज्य में अपराध चरम पर है.

भाई वीरेंद्र

By

Published : Jul 11, 2019, 7:56 PM IST

पटना: राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर है. नेताओं ने नीतीश सरकार पर सवाल साधने शुरू कर दिए हैं. राजद ने सीएम को घेरते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ दल में आपराधिक प्रवृति के लोग भरे पड़े हैं, इसलिए राज्य में अपराध चरम पर है. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने नीतीश सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है.

सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप
राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में कानून राज खत्म हो गया है. वर्तमान में जंगलराज ही नहीं बल्कि महाजंगलराज हो गया है. उन्होंने कहा कि हर जिले, हर शहर और हर प्रखंड में हत्याएं और लूट की घटनाएं रोज हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

भाई वीरेंद्र का बयान

'नीतीश सरकार क्रिमिनलों की सरकार है'
भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आंकड़ों का खेल खेलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़ों के नाम पर अपना पीठ थपथपाने में लगी हुई है. इनके दल में ही क्रिमिनल लोग भरे हैं, जो अपराध करते हैं. फिर सरकार उनको बचाने में लगी रह जाती है.

पुलिस आउटसोर्सिंग व्यवस्था को बताया अनावश्यक
वहीं, अन्य विभागों की तरह भी बेहतर पुलिसिंग के लिए आउटसोर्सिंग करने की जरूरत के सवाल पर भी भाई वीरेंद्र ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आउटसोर्सिंग व्यवस्था को खारिज करते कहा कि पुलिस को चुस्त और दुरुस्त करने की जरूरत है. काम करने की क्षमता होनी चाहिए और जवाबदेही लेने की तत्परता होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details