बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के संगठनात्मक चुनाव में देरी पर RJD का तंज- इलेक्शन नहीं सेलेक्शन की तैयारी - bihar politics

आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा है कि बीजेपी के अंदर आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. कुछ शीर्ष नेता हैं, जो अपनी मर्जी कार्यकर्ताओं पर थोप रहे हैं.

चितरंजन गगन

By

Published : Nov 19, 2019, 6:15 PM IST

पटना:बिहार के तमाम राजनीतिक दल संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने में जुटे हैं. जेडीयू ने जहां संगठन उपचुनाव को पूरा करा लिया है. वहीं, आरजेडी चुनाव पूरी कराने के अंतिम दौर में है. ऐसे में बीजेपी कहीं ना कहीं पिछड़ रही है. विपक्ष के दलों ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

आरजेडी ने किया कटाक्ष
आरजेडी का कहना है कि बीजेपी में अब लोकतंत्र नहीं बचा है. बीजेपी के लोग इलेक्शन नहीं बल्कि सेलेक्शन में विश्वास रखते हैं. आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा है कि बीजेपी के अंदर आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. कुछ शीर्ष नेता हैं जो अपनी मर्जी कार्यकर्ताओं पर थोप रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:RJD नेता चितरंजन गगन का आरोप- 'सूबे में भ्रष्टाचारियों का है बोलबाला'

हालांकि, बीजेपी दावा कर रही है कि दिसंबर में ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू सभी ने सदस्यता अभियान पूरा कर लिया है. लेकिन, संगठनात्मक चुनाव में बीजेपी पिछड़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details