पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को लेकर आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने दिख रही है. आरजेडी की ओर से लगातार मंगल पांडे के इस्तीफे की मांग हो रही है. आरजेडी विधायक राजेन्द्र राम ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर सूबे की स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अस्पतालों में डॉक्टर और दवा का अभाव की भी बात कही. वहीं, बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि मंगल पांडे सही दिशा में काम कर रहे हैं.
आरजेडी के निशाने पर मंगल पांडे
कोरोना वायरस का असर बिहार के सियासी गलियारों में भी दिखने लगा है. चमकी बुखार के समय भी विपक्ष ने मंगल पांडे को निशाने पर लिया था. अब एक बार फिर से कोरोना वायरस को लेकर वे निशाने पर हैं. आरजेडी के नेता लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि मंगल पांडे कोरोना वायरस को लेकर गंभीर नहीं हैं. आरजेडी विधायक राजेंद्र नाम ने कहा है कि बिहार में डॉक्टरों की कमी है. अस्पतालों में दवा नहीं है और मंगल पांडे मीटिंग में भी गंभीर नहीं रहते हैं. सरकार की एडवाइजरी के बाद भी वे पार्टी की बैठक करते रहते हैं.
राजेन्द्र राम, विधायक राजद मिथिलेश तिवारी, विधायक बीजेपी बीजेपी ने किया पलटवार
विधानसभा के अंदर और बाहर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने भी मंगल पांडे पर गंभीर आरोप लगाए थे. उससे पहले मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक में मोबाइल देखने पर भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा था और यह भी कहा था कि कौन सा टिक-टॉक देख रहे हैं. आरजेडी नेता और तेजस्वी यादव के इस्तीफा मांगने पर बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने करारा जवाब दिया है. बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि पहले तेजस्वी अपने भाई तेज प्रताप यादव को तो गंभीर बना लें. मंगल पांडे सही दिशा में काम कर रहे हैं.