बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD बोली..'जहरीली शराब से हुई मौतें दुर्भाग्यपूर्ण, बीजेपी नेता नाटक कर रहे'

आरजेडी ने जहरीली शराब से छपरा में मौत को लेकर बीजेपी पर हमला (RJD attacks BJP over Chapra liquor issue) किया है. आरजेडी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि शराब से होनी वाली मौत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन बीजेपी के नेता इसपर सिर्फ नाटक कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

आरजेडी का छपरा शराब मामले को लेकर बीजेपी पर हमला
आरजेडी का छपरा शराब मामले को लेकर बीजेपी पर हमला

By

Published : Dec 17, 2022, 4:38 PM IST

आरजेडी का छपरा शराब मामले को लेकर बीजेपी पर हमला

पटना: बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौतका आंकड़ा 73 पहुंच (73 died due to liquor in Chapra ) गया है. वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजियां भी तेज हो गई है. राजनीतिक दल अपने अपने सियासी हितों को सेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच आरजेडी ने शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के ऊपर निशाना (RJD targets BJP ) साधा. आरजेडी ने कहा कि शराब से मौत दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन बीजेपी नेता नाटक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःChapra Hooch Tragedy: जहरीली शराबकांड में अब तक 73 की गई जान, 67 मौतों की पुष्टि

नाटक कर रहे सुशील मोदी: राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर सुशील कुमार मोदी के ऊपर हमला बोला है. चितरंजन गगन अपने बयान में कहा कि राज्य में जहरीली शराब से होने वाली मौतें बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार प्रयत्नशील है कि दोबारा ऐसी घटना न हो, लेकिन बीजेपी के नेता और सुशील कुमार मोदी नाटक कर रहे हैं.

बीजेपी कर रही साजिशःचितरंजन गगन ने कहा कि जहरीली शराब की ज्यादातर घटनाएं जो घटी है, उसमें बीजेपी सरकार में शामिल रही है. तब उनकी संवेदना कहां मर गई थी? बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी को कभी भी मातम पुर्सी करने कहीं जाते हुए नहीं देखा और न ही उनके द्वारा पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार के मुआवजे या आर्थिक सहयोग देने की बात हुई. लेकिन आज यह लोग नाटक कर रहे हैं. बिहार से लेकर संसद तक इनके नेता सवाल उठा रहे हैं?
छपरा शराब मामले की जांच की मांग: गगन ने यह सवाल भी उठाया कि उन राज्यों में जहां पर बीजेपी की सरकार है और बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं. जहरीले शराब पीने से वहां की सरकार से क्या इन्होंने इस्तीफा मांगा? गुजरात में 1960 से ही शराब बंदी लागू है, लेकिन इनकी यह जुबान गुजरात में क्यों बंद रहती है? यह बीजेपी की एक सोची समझी साजिश है. सरकार को बदनाम करने के लिए कहीं न कहीं यह बीजेपी द्वारा रची हुई साजिश प्रतीत हो रही है. हमारी सरकार से मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए.

"जहरीली शराब से होने वाली मौतें बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन बीजेपी नेता नाटक कर रहे हैं. यह बीजेपी की एक सोची समझी साजिश है. सरकार को बदनाम करने के लिए कहीं न कहीं यह बीजेपी द्वारा रची हुई साजिश प्रतीत हो रही है. हमारी सरकार से मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए"- चितरंजन गगन, प्रवक्ता, आरजेडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details