आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सैकड़ों रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास की आधारशिला रखी है. इसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गया है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है की पीएम चुनावी मोड में हैं तो उन्हें अब रेलवे याद आ रहा है. ये भी जुमलेवाजी ही है. अब इनकी विदाई होनेवाली है, तो तरह तरह की योजना का आधारशिला रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी
"अब इनकी विदाई होनेवाली है, तो तरह तरह की योजना का आधारशिला रख रहे हैं. नौ साल में रेलवे को भट्ठा बिठा दिया और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की बात करते हैं. आप देखिए रेल किराया कितना मंहगा हो गया है. आम जनता परेशान है. ट्रेन में सुविधा नहीं बढी और किराया लगातार बढ़ा है."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद
लालू के मंत्री काल में रेलवे को हुआ फायदा: मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू जी रेल मंत्री थे तो किराया भी कम किए थे. सुविधा भी बढ़ी थी. अब तो रेल में कोई सुविधा नहीं है सिर्फ इनके समय किराया में भारी वृद्धि की गई है. अब चुनाव का समय आया तो इन्हे रेल और उसकी सुविधा याद आ रही है. सिर्फ जुमलेसवाजी कर रहे हैं. अब समय कहां है कि ये स्टेशन का पुनर्विकास करेंगे. ये महज चुनावी स्टंट है.
"रेलवे का विकास ही मोदी सरकार को करना होता तो रेल बजट को गायब कर देते. आज तक रेल बजट नहीं पेश किया गया. इनको रेलवे का पोल खुलने का डर था. इसीलिए ऐसा किया गया. अब कह रहे हैं कि रेल की सुविधा बढ़ाएंगे. कुछ नही होगा. आप देखिए ना वंदे भारत ट्रेन का क्या हाल है. कितने यात्री उससे सफर कर रहे हैं. इनके बुलेट ट्रेन का क्या हुआ, इसका जवाब इनके पास नही हैं."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद
मृत्युंजय तिवारी का आरोप: राजद प्रवक्ता ने कहा कि ये सिर्फ जुमलेबाजी कर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जनता इनके झांसे में नहीं आनेवाली है. इनकी विदाई तय है, चाहे यह कितना भी झांसा लोगों को दें. लोग विश्वास नहीं करेंगे.