पटना:बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. दरअसल, बिहार विधानसभा के घेराव के लिए पटना की सड़कों पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया. उन्होंने पुलिस के साथ मीडिया पर भी हमला कर दिया. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें-काम की बात छोड़कर सदन के अंदर और बाहर सबकुछ... प्रदर्शन, हंगामा, बवाल और हाथापाई
मनोज कुमार झा ने ट्विटर पर लिखा- ''माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी..आपके इशारे और इरादे के अनुरूप विधानसभा के अन्दर इस तरह की अमानवीय पुलिसिये हमले की गूंज कल संसद में भी सुनाई देगी. तैयार रहिये...नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी इसे मुकम्मल अंजाम तक ले जाकर आपकी विदाई सुनिश्चित करेंगे.''
इससे पहले, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को 'समाजवाद के नाम पर कलंक' बताया है। उन्होंने नीतीश को चुनौती देते हुए ट्वीट किया है कि 'चलाओ गोली मर्द हो तो..'
विधायकों ने स्पीकर को बंधक बनाया
बिहार विधानसभा में मंगलवार को वो हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ. नीतीश सरकार के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में विधानसभा के बाहर से लेकर अंदर तक जो कुछ हुआ उसने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया. विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को उनके ही चैंबर में बंधक बना दिया. इस दौरान पुलिस को बुलाया गया. मार्शलों ने विपक्षी दलों के सदस्यों को वहां से हटाने की कोशिश की तो भिड़ गए.