बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर RJD ने नीतीश सरकार को घेरा

बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बाद विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है. आरजेडी नेता शक्ति यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उनसे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की.

राजद नेता शक्ति यादव
राजद नेता शक्ति यादव

By

Published : Dec 9, 2020, 7:47 PM IST

पटना: बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस बात की बैठक करते हैं, जब लगातार बिहार में अपराध बढ़ रहा है.

RJD ने नीतीश सरकार को घेरा

'सीएम नीतीश कुमार और उनके शासन का प्रभाव अपराधियों में बिल्कुल खत्म हो चुका है. अपराधी प्रशासन के सामने अपराध करते हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है'- शक्ति यादव, राजद नेता

राजद नेता ने कहा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कि सरकार में शामिल बीजेपी भी बिहार में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े कर रही है. अनुकंपा से बने मुख्यमंत्री का तंत्र पर भी कोई पकड़ नहीं रही. पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे अपराध हो रहे हैं. मुख्यमंत्री को तुरंत अपनी कुर्सी छोड़ देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details