बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का BJP पर हमला, कहा- महागठबंधन की मानव श्रृंखला से घबराई सरकार - RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari

किसान संगठनों के आंदोलन के बाद दिल्ली में हुए हंगामे को लेकर सुशील मोदी ने राजद से अपना मानव श्रृंखला का कार्यक्रम स्थगित करने की सलाह दी थी. इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सुशील मोदी और सरकार पर हमला बोला है. राजद ने कहा कि मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी और यही वजह है कि बीजेपी घबराहट में है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 28, 2021, 8:04 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ महागठबंधन एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाने जा रहा है. इस बड़े कार्यक्रम को लेकर महागठबंधन इसे सफल बनाने की जोर शोर से तैयारी कर रहा है. राजद नेता ने दावा किया कि इस मानव श्रृंखला के आयोजन से ना सिर्फ किसान संगठन बल्कि आम लोगों और युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

''30 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी. महागठबंधन की एकता और मानव श्रृंखला को मिल रहे समर्थन को देखकर बीजेपी घबराहट में है''-मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

RJD का पोस्टर वार

इधर बीजेपी ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के दावे पर सवाल उठाए हैं और यह पूछा है कि जो पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है उसे ऐसे आयोजनों से परहेज करना चाहिए.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर

''राजद से जुड़ा कोई भी आयोजन सफल नहीं हो सकता है. क्योंकि उन्हें प्रदेश की जनता पहले ही नकार चुकी है''- संजय टाइगर, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

RJD का BJP पर हमला

महागठबंधन बनाएगा मानव श्रृंखला
बता दें कि 30 जनवरी को किसानों की समस्या और नए कृषि कानून के साथ युवाओं और बेरोजगारों के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामदलों ने मिलकर मानव श्रृंखला के आयोजन का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details