पटना:राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ महागठबंधन एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाने जा रहा है. इस बड़े कार्यक्रम को लेकर महागठबंधन इसे सफल बनाने की जोर शोर से तैयारी कर रहा है. राजद नेता ने दावा किया कि इस मानव श्रृंखला के आयोजन से ना सिर्फ किसान संगठन बल्कि आम लोगों और युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं.
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ''30 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी. महागठबंधन की एकता और मानव श्रृंखला को मिल रहे समर्थन को देखकर बीजेपी घबराहट में है''-मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद
इधर बीजेपी ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के दावे पर सवाल उठाए हैं और यह पूछा है कि जो पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है उसे ऐसे आयोजनों से परहेज करना चाहिए.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर ''राजद से जुड़ा कोई भी आयोजन सफल नहीं हो सकता है. क्योंकि उन्हें प्रदेश की जनता पहले ही नकार चुकी है''- संजय टाइगर, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
महागठबंधन बनाएगा मानव श्रृंखला
बता दें कि 30 जनवरी को किसानों की समस्या और नए कृषि कानून के साथ युवाओं और बेरोजगारों के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामदलों ने मिलकर मानव श्रृंखला के आयोजन का फैसला किया है.