मोहन भागवत के बयान पर चढ़ा सियासी पारा पटना:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवतने रामचरितमानस के विवाद के बाद जाति व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया था और साफ साफ कहा था कि ईश्वर की नजर में सभी सामान है, जाति व्यवस्था पंडितों ने बनाई है. मोहन भागवात के इस बयान पर राजनीतिक दलों के नेताओं का हमला जारी है. बिहार की राजनीति में भी मोहन भागवत के बयान को लेकर पारा चढ़ा हुआ है. आरजेडी का कहना है कि मोहन भागवत को ज्ञान देने से पहले अपने संगठन में इसे लागू करना चाहिए. वहीं बीजेपी ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
पढ़ें-Mohan Bhagwat : 'जाति भगवान ने नहीं पुजारियों ने बनाई, ईश्वर के लिए सभी एक हैं'
मोहन भागवत के बयान पर आरजेडी का पलटवार:राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मोहन भागवत ने जो बात जाति व्यवस्था को लेकर कहा है सबसे पहले उन्हें आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी में इस व्यवस्था को लागू करना चाहिए क्योंकि पूरे देश में अगर जाति के नाम पर कोई राजनीति कर रहा है तो वह भारतीय जनता पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर देश में राजनीति करती है. साथ ही लोगों को बरगलाने का काम करती है.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्री का नाम जाति बता कर लेते नजर आते हैं. आप खुद समझिए भारतीय जनता पार्टी कितनी बड़ी जातिवादी पार्टी है. जो लोग संविधान को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं, वह आज जाति व्यवस्था वर्ण व्यवस्था पर इस तरह के बयान दे रहे हैं. हम समझते हैं कि मोहन भागवत को सबसे पहले आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यह बात समझाना चाहिए."-मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
बीजेपी ने किया मोहन भागवत के बयान का समर्थन:वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल के बयान पर पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मोहन भागवत ने जाति को लेकर जो बयान दिया है वह बिल्कुल सही है. मनुस्मृति बताता है कि सब कोई मनु के ही संतान हैं और जहां तक रही जाति व्यवस्था का बात तो केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है सबका साथ सबका विकास हम लोग कर रहे हैं. कहीं भी जाति को लेकर या धर्म को लेकर हम लोग राजनीति नहीं करते. राष्ट्रीय जनता दल के लोग जो यह बात कह रहे हैं उन्हें याद दिलाना चाहेंगे कि राजद हमेशा जाति की राजनीति बिहार में करती है.
"बीजेपी सबका साथ सबका विकास कर रही है और जातिवादी व्यवस्था के बारे में जो कहा है वह सच है. मोहन भागवत का जो बयान है वह पूरी तरह से सही है. भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों का भी लगातार विकास कर रही है."- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
मोहन भागवत ने कही थी ये बात:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि 'जब हम आजीविका कमाते हैं तो हमारी समाज के प्रति भी जिम्मेदारी है. जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा, कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया? भगवान के लिए सभी एक हैं, उनमें कोई जाति, वर्ण नहीं है, लेकिन पुजारियों ने श्रेणी बनाई, वो गलत था.'