बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने नीतीश सरकार से पूछा सवाल- 15 साल में बिहार में कौन सा बड़ा उद्योग लगा?

प्रदेश में उद्योग को लेकर राजद विधायक अबु दुजाना ने सरकार से सवाल पूछा. सरकार राज्य में उद्योग लगाने का माहौल बताती है. लेकिन यहां सिंगल विंडो सिस्टम अब तक लागू नहीं किया गया.

By

Published : Jul 10, 2019, 7:53 PM IST

पटना

पटना: विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है. इस दौरान प्रदेश में उद्योग को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा. इसको लेकर राजद विधायक अबु दुजाना ने पूछा कि प्रदेश में 15 सालों में अब तक कौन सा बड़ा उद्योग लगा है. यह सरकार को बताना चाहिए?

अबु दुजाना ने कहा कि यहां सिर्फ बजट ही पेश हो रहा है, प्रदेश में तो उद्योग जीरो है. यह सरकार उद्योग को लेकर कभी पॉजिटिव नहीं रही. पिछले डेढ़ दशक में एक भी बड़ा उद्योग प्रदेश में नहीं लगा. यहां जो उद्योग थे वो भी बंद हो गये. ऐसा नहीं है कि प्रदेश में इंडस्ट्रियल भूमि नहीं है.

राजद विधायक अबु दुजाना

'सिंगल विंडो सिस्टम नहीं हुआ लागू'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सुशासन का दम भरते हैं. यहां सुशासन का दावा किया जाता है. सरकार राज्य में उद्योग लगाने का माहौल बताती है. लेकिन यहां सिंगल विंडो सिस्टम अब तक लागू नहीं किया गया. जो भी पुराने उद्योग थे वो भी यहां से समेट कर बाहर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details