बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी हत्याकांड पर RJD हमलावर, कहा- 'कब तक रोएंगे 15 साल का रोना'

मधुबनी हत्याकांड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सत्ता पक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर फोटो खिंचवाने और लालू-राबड़ी के राज को लेकर हमला बोला जा रहा है तो वहीं, विपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कब तक सीएम नीतीश कुमार पिछले 15 साल का रोना रोते रहेंगे.

RJD attack on jdu regarding madhubani murder case
RJD attack on jdu regarding madhubani murder case

By

Published : Apr 8, 2021, 3:21 PM IST

पटना:मधुबनी हत्याकांड को लेकर बिहार में सियासत जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. साथ ही तेजस्वी ने मधुबनी पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद से जेडीयू नेताओं ने भी तेजस्वी पर हमला बोला. वहीं, अब राजद नेताओं ने भी पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें- प्रवीण झा की गिरफ्तारी कहां से हुई, JDU की 'कु-कर्मी' पुलिस को नहीं पता: तेजस्वी

जदयू नेता संजय सिंह और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रासद और राबड़ी देवी के राज में होने वाली घटनाओं को लेकर तेजस्वी पर हमला बोला. साथ ही तेजस्वी यादव को बहस करने की चुनौती दे दी. वहीं, जदयू नेताओं ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव मधुबनी में फोटो खिंचवाने के लिए गए थे.

सीएम नीतीश कुमार से सवाल
जदयू नेताओं के इस बयान पर राजद की तरफ से पलटवार किया गया. राजद के प्रेदश प्रवक्ता अनवर हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी बहस से पीछे नहीं हटते हैं. बहस करने से तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बचते हैं. सीएम नीतीश कुमार अब तक लालू-राबड़ी राज का रोना रोते हैं. उन्हें तो यह बताना चाहिए कि उनके राज में इतना अपराध क्यों बढ़ा है ? इतनी हत्या क्यों हो रही है? जदयू को यह जवाब देना चाहिए कि तेजस्वी यादव जब मधुबनी पहुंचे तो उसके बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों हुई ?

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- मास्क चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर भड़के नगर विधायक, कहा- पहले जाम हटाइये फिर चेक कीजियेगा

5 लोगों की हत्या
बता दें कि मधुबनी के महमदपुर गांव में होली के दिन खूनी खेल खेला गया. एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले में पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा पर भी विपक्ष आरोप लगा रहा है. वहीं, तेजस्वी यादव ने मधुबनी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद यह दावा किया कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी आरोपियों को बचाने में लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details