पटना:देश की 15वीं राष्ट्रपति के रूप मेंद्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu Oath Taking Ceremony) ने सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में शपथ ली लेकिन इस समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) शामिल नहीं हुए. द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ( RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि बिहार एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है.
पढ़ें- President Oath Taking Ceremony : देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, CJI ने दिलाई शपथ
राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह से नीतीश की दूरी पर आरजेडी का हमला: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार एनडीए में अगर सब कुछ ठीक रहता तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करते. उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए में शुरू से ही खींचतान जारी है. इस बीच में जो घटनाएं हुई हैं लगातार भाजपा के लोग नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं. खासकर के गृह विभाग नीतीश कुमार के पास है और जो भी मामले आजकल आ रहे हैं निश्चित तौर पर गृह विभाग से जुड़ा मामला है.
"लगातार भाजपा के नेता गृह विभाग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर नजर आते हैं. ऐसे में सब कुछ सामने दिखता है और जो कुछ दिख रहा है उससे सब स्थिति स्पष्ट है. कारण क्या है ये तो जदयू के लोग ही बताएंगे लेकिन राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार का भाग नहीं लेना एक सवाल जरूर है जिसे विपक्ष जानना चाहता है.आखिर एनडीए के बड़े नेता कहे जानेवाले मुख्यमंत्री नीतीश इस समारोह से दूर क्यों रहे."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
देश की 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ लेने के बाद संबोधन की शुरुआत जोहार ! नमस्कार ! से कीं. उन्होंने कहा, "मैं भारत के समस्त नागरिकों की आशा-आकांक्षा और अधिकारों की प्रतीक इस पवित्र संसद से सभी देशवासियों का पूरी विनम्रता से अभिनंदन करती हूं. आपकी आत्मीयता, विश्वास और आपका सहयोग, मेरे लिए इस नए दायित्व को निभाने में मेरी बहुत बड़ी ताकत होंगे. मुझे राष्ट्रपति के रूप में देश ने एक ऐसे महत्वपूर्ण कालखंड में चुना है, जब हम अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आज से कुछ दिन बाद ही देश अपनी स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे करेगा." समारोह कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता व हस्तियां मौजूद रहे.