राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी पटना:सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकजुटता को लेकर सोमवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बार बार बीजेपी के नेता पीएम पद की वैकेंसी नही होने की बात करते हैं. इसको लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि देश में जिस तरह विपक्षी दल एकजुट हो रहा है इसको देखकर बीजेपी के लोग बौखला गए हैं.
पढ़ें- Anand Mohan Release: 'आनंद मोहन की जेल से रिहाई नियम संगत'- विधि मंत्री शमीम अहमद
'बीजेपी नेताओं की मानसिक स्थिति ठीक नहीं': मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस तरह का बयान बीजेपी के लोग दे रहे हैं, उससे लगता है की उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है और बिहार में ऐसे मानसिक रोगी के इलाज के लिए अस्पताल भी हैं. बीजेपी के नेताओं को अब इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा की बिहार में क्या हुआ कैसे बीजेपी को झटका लगा ये उन्हें याद नहीं है. आज जब देश भर में विपक्षी एकता हो रही है तो बौखलाहट क्यों हो रही है. क्या समझते हैं कि देश की जनता इस बार उनका साथ देगी, जनता कभी भी ऐसे तानशाह सरकार को मौका नहीं दे सकती है क्योंकि मंहगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान हैं.
"आजकल बीजेपी के नेता कह रहे है की पीएम पद का वैकेंसी नहीं है. उन्हें मालूम नहीं की देश में लोकतंत्र है और जनता के हाथ में सबकुछ है. जनता जब चाहेगी उन्हें धक्का देकर सत्ता से बाहर कर देगी. जिस तरह इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने विपक्षी एकता को लेकर मुहिम शुरू की है, सभी विपक्षी दल एकसाथ आ भी रहे हैं. कल ममता दीदी ने जिस तरह मुलाकात के बाद कहा कि बीजेपी को हीरो से जीरो पर लाना है इन सब बातों से साफ हो गया है कि बिहार से चली आंधी में इस बार बीजेपी कहीं नहीं टिकेगी. जनता इन्हे इस बार गद्दी से उतार कर ही दम लेगी."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता