पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे. वो आरा के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम (Vijay Utsav Program In Ara) में शिरकत करेंगे. वहीं, गृह मंत्री के दौरे को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्षी दल के नेता लगातार तंज कस रहे हैं. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि देश के गृह मंत्री बिहार आ रहे हैं, उन्हें बिहार की जनता को बताना चाहिए (RJD Attack On Amit Shah Bihar Visit) कि बेरोजगारों को रोजगार कब तक मिलेगा. उनकी पार्टी ने 19 लाख रोजगार देने का वायदा किया था. उन्हें गृह मंत्री के हैसियत से बिहार में बढ़ रहे अपराध पर राज्य सरकार से जवाब मांगना चाहिए.
ये भी पढ़ें:सम्राट अशोक के बाद अब वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाने की तैयारी में जुटी BJP, प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक
अमित शाह के बिहार दौरे पर आरजेडी का तंज:आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है. बोचहां उपचुनाव से साबित हुआ कि आरजेडी ए टू जेड की पार्टी है. बिहार में अब ए टू जेड की राजनीति ही चलेगी. बिहार में अब लोग महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर एनडीए की सरकार को रिजेक्ट कर रहे हैं. जो भी वादा बीजेपी ने बिहार में किया था, वो सभी वादों को भूल गए हैं.