बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमित शाह के बिहार दौरे पर RJD का हमला, कहा- 'रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता को दें जवाब'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के बिहार दौरे पर एक बार सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार में रोजगार और बढ़ते अपराध समेत कई मुद्दों पर गृह मंत्री को घेरा है. पढ़िए पूरी खबर...

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर आरजेडी का हमला
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर आरजेडी का हमला

By

Published : Apr 20, 2022, 5:19 PM IST

पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे. वो आरा के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम (Vijay Utsav Program In Ara) में शिरकत करेंगे. वहीं, गृह मंत्री के दौरे को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्षी दल के नेता लगातार तंज कस रहे हैं. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि देश के गृह मंत्री बिहार आ रहे हैं, उन्हें बिहार की जनता को बताना चाहिए (RJD Attack On Amit Shah Bihar Visit) कि बेरोजगारों को रोजगार कब तक मिलेगा. उनकी पार्टी ने 19 लाख रोजगार देने का वायदा किया था. उन्हें गृह मंत्री के हैसियत से बिहार में बढ़ रहे अपराध पर राज्य सरकार से जवाब मांगना चाहिए.

ये भी पढ़ें:सम्राट अशोक के बाद अब वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाने की तैयारी में जुटी BJP, प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक

अमित शाह के बिहार दौरे पर आरजेडी का तंज:आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की राजनीतिक परिदृश्य बदल रहा है. बोचहां उपचुनाव से साबित हुआ कि आरजेडी ए टू जेड की पार्टी है. बिहार में अब ए टू जेड की राजनीति ही चलेगी. बिहार में अब लोग महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर एनडीए की सरकार को रिजेक्ट कर रहे हैं. जो भी वादा बीजेपी ने बिहार में किया था, वो सभी वादों को भूल गए हैं.

राष्ट्रवाद के नाम पर तिरंगा पर राजनीति करने आ रहे हैं, तिरंगा से बीजेपी वालों को क्या मतलब है. बीजेपी और आरएसएस का स्वतंत्रता आंदोलन में कभी कोई योगदान नहीं रहा. बीजेपी ने जो 19 लाख रोजगार का वादा किया, उस पर बिहार की जनता को जवाब देना चाहिए.मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

आरजेडी ने अमित शाह से मांगा जवाब:उन्होंने कहा कि बिहार की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और अफसरशाही से त्रस्त है लेकिन ये सरकार अपने काम में मस्त है. जनता की कोई परवाह नहीं है. इन सब मुद्दे पर बिहार की जनता अमित शाह से जवाब चाहती है. हम चाहते हैं कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं तो बिहार की जनता के फायदे की बात करें. जिससे लोगों का भला हो, सिर्फ झंडा लहराने की राजनीति से कोई फायदा नहीं होगा. बिहार की जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आनेवाली है.

ये भी पढ़ें:BJP का स्थापना दिवस: महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही है जनता, बताएं कि आम लोगों के लिए क्या किया- RJD

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details